7th Pay Commission : सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है। आपको बता दें केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा होने जा रहा है। साल 2024 में पहली बार कर्मचारियों का DA बढ़ने जा रहा है और 31 जनवरी को कन्फर्म होगा कि महंगाई भत्ता 50 फीसदी पहुंच गया है। हालांकि, सरकार की तरफ से इस बात का ऐलान मार्च में किया जाएगा।
महंगाई के आंकड़ों के आधार पर कर्मचारियों के DA में वृद्धि की जाएगी। फ़िलहाल जो आंकड़े सामने आ रहा हैं उनके हिसाब से महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा होने की उम्मीद की जा रही है, जिसके बाद भत्ता 50 फीसदी पहुंच जाएगा। हालांकि, सरकार द्वारा मंजूरी मिलने के बाद ही यह भत्ता कर्मचारियों के लिए लागू किया जायेगा। आमतौर पर सरकार द्वारा दो महीने के गैप के बाद DA में इजाफे को मंजूरी दी जाती है।
7th Pay Commission : 4 फीसदी DA बढ़ने का कारण
जानकारी के लिए बता दें केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के आधार पर बढ़ाया जाता है। सरकार साल में दो बार छमाही आधार पर कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि करती है। पहली बार जनवरी से जून के बीच DA में वृद्धि की जाती है, जो जुलाई से लागू होती है। वहीं दूसरी बार जुलाई से दिसंबर के बीच तय होता है कितना DA बढ़ेगा, जो जनवरी से लागू होता है।
जानकारी के लिए बता दें नवंबर तक के AICPI इंडेक्स के आंकड़े बताते हैं कि महंगाई इंडेक्स में 0.7 प्वाइंट का उछाल देखा गया है और यह 139.1 अंक पंहुच गया है। इस इंडेक्स के आंकड़ों के आधार पर DA कैलकुलेटर के मुताबिक 49.68 फीसदी पहुंच गया है। क्योंकि, दशमलव के बाद वाला अंक 0.50 से अधिक है, इसलिए राउंड फिगर में इसे 50 फीसदी माना जाएगा और इस प्रकार DA में 4 फीसदी का इजाफा देखने को मिलता है।
7th Pay Commission : 50 फीसदी के बाद 0 हो जाएगा महंगाई भत्ता
आपको बता दें जनवरी 2024 से कर्मचारियों को 50 फीसदी DA मिलने लगेगा, लेकिन इसके बाद महंगाई भत्ता 0 हो जायेगा और इसकी गणना फिरसे 0 से की जायेगी। आपको बता दें DA के 50 फीसदी होने के बाद यह कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में जुड़ जाएगा।