Kawasaki Eliminator भारत में हुई लॉन्च, कीमत जानकर आपके भी उड़ जायेगे होश

nikhil singh
4 Min Read

आज के समय मे शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो की kawasaki के बारे में जानता हो। kawasaki ने अपनी एक अलग छाप पूरी bikes lovers के ऊपर छोड़ी है। kawasaki  को आज के समय हर को पसंद करता है क्योंकि इसका लुक और डिज़ाइन काफी शानदार होता है। अब  तक kawasaki के द्वारा लांच की गयी सभी बाइक्स को लोगो ने काफी पसंद किया है । kawasaki भी लोगो की भावना को ध्यान में रखते हुये  समय – समय पर नयी बाइक को लांच कर रही है।

इस क्रम को जारी रखते हुये kawasaki  ने अपनी नयी बाइक को लांच कर दिया  । जी हां kawasaki ने अपनी नयी बाइक elementer को लांच कर दिया है।  हालॉकि आपकी जानकारी के  लिये बता दे कि इसका लुक 2023 में कंपनी के द्वारा जारी कर दिया था। लेकिन इसकी बुकिंग अब 2024 जनवरी में शुरू कर दी गयी है। कंपनी के द्वारा 15 जनवरी के बाद बाइक की डिलवरी शुरू करने का आदेश दिया है।

Kawasaki हेवी Board के अध्यक्ष ने दिया बयान –

kawasaki हेवी बोर्ड के अध्यक्ष योशीनोरी कानेहना ने कहा की कंपनी ने नयी योजना बनाई है जिसके तहत 2025 तक सभी बाजारों में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स को लांच करेगी। kawasaki   के अध्यक्ष ने कहा कि अब आने समय मे वो सिर्फ इलेक्ट्रिक बाइक्स ही बनायेगी ।   योशीनोरी ने आगे बताया कि kawasaki जल्द हाईब्रिड स्पोर्ट्स बाइक को लांच करने जा  रही है । ऐसा करने वाली वो पहली जापानी कंपनी है।

Kawasaki Eliminator को दिया नया लुक –

kawasaki ने Eliminator बाइक को जून 2023 में लांच किया था। अब जब इस बाइक  डिलवरी का समय आया है तो कंपनी ने इसके डिज़ाइन में थोड़ा परिवर्तन किया है । जैसे कि इसके व्हील्स में ब्लैक आउट आयल को ऐड किया है। इसमें आल led लाइट का सेटअप किया गया है।  इसमें आरामदायक लो हाइट सीट दी गयी है और डिजीटल स्टिट्यूमेन्ट दिया गया है।

Kawasaki का नया इंजन-

kawasaki  ने नयी Eliminator में BS6 के सभी मानकों पालन करने 451cc का इंजन लगाया है। इस बाइक की 44.3 HP की मात्रा की छमता है और  37Nm की पिक तर्क जेनरेटर है।  इस बाइक स्पीड लिमिट की बात करे तो वो अधिकितम  195 किलोमीटर per hour है।  कंपनी ने बताया है  की येबाइक 15 किलोमीटर per liter का माइलेज देती है। इसमें आपको छह गियर बॉक्स देखने को मिल जाते है।

Kawasaki फीचर्स –

Kawasaki Eliminator में आपको एंटी लॉक सिस्टम देखने को मिल जायेगा। इसके साथ ही आपको इसमें स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, 3 राइडिंग मोड्स और दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, रियर में गैस- चार्ज शॉक एब्जॉर्बर भी मिल जाता  है।  सस्पेंशन के लिए इसमें आगे की तरफ 290mm का टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ 220mm का पेटल डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स शामिल मिलते हैं ।

Kawasaki Eliminator Price In India

वही अगर हम Kawasaki एलेमेंटर की कीमत की बात करे तो कंपनी जे इसकी कीमत 5.61 लाख रुपये रखी है। इस बाइक जे लांच होते ही ये रॉयल एनफील्ड को सीधी टक्कर देने वाली है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *