आज भारत में सभी तरह की कंपनी चाहे वह प्राइवेट हो या फिर सरकारी हो, जो भी कर्मचारी इसके अंतर्गत कार्य करता है, उसकी सैलरी का एक हिस्सा PF खाते में ट्रांसफर किया जाता है। PF काटने का मकसद कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करना है और उन्हें आने वाले समय में आर्थिक रूप से मजबूत बनाना होता है, जिससे कि किसी तरह की कोई परेशानी उन्हें भविष्य में ना हो।
पीएफ खाते से पैसा केसे निकालें (Withdraw Money from PF Account)
यदि आप भी किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी में जॉब करते हैं और आपका भी पैसा PF में कट रहा है तो, आपको टेंशन लने की आवश्यकता नही है। अगर आपका लंबे समय से PF कट रहा है और आप को पैसों की आवश्यकता है तो आप आसानी से अपना पैसा निकाल सकते हैं।
नियम के अनुसार EPF के अकाउंट से पूरा पैसा रिटायरमेंट के बाद ही निकल जाता है, लेकिन अब ऐसा नहीं है। आपातकाल स्थिति में आप अपनी पूरी राशि को निकाल सकते हैं, जिसके लिए आपको कोई भी परेशानी नहीं होने वाली है।
पीएफ खाते से पैसा निकालने की प्रोसेस (Process Withdraw Money from PF Account)
आप अपना PF का पैसा निकालना चाह रहे हैं तो, इसके लिए आपको अपने फोन में उमंग एप (umang app ) डाउनलोड करने की आवश्यकता होती है, इसमें आपको कई सर्विसेज प्रदान की जाती है। इसके अंदर आपको EPFO टाइप करना होगा, जहां पर PF अकाउंट को लेकर कई सारे विकल्प आपके सामने आ जाएंगे। यहां पर आपको रेंज क्लेम वाला ऑप्शन दिखाई देगा, जहां आप अपने UAN नंबर और OTP डाले।
24 से 48 घंटों में निकाले पैसा
इसके बाद आपके सामने एक विंडो ओपन होगा, यहां सभी जरूरी चीजें भरनी होंगी। इसमें आपको बताना होगा कि आपको किसलिए PF का पैसे की आवश्यकता है। इसके साथ ही अपना अमाउंट दर्ज करे, और सबमिट बटन पर क्लिक कर दे। इस प्रोसेस को करने के बाद 24 से 48 घंटों में आपके अकाउंट में पैसा पहुंच जाएगा।