2 दिन बाद तहलका मचाने के लिए तेयार KIA कि यह नई SUV, कम बजट में मिलेंगे कई अत्याधुनिक फीचर्स, देखे

nikhil singh
3 Min Read

KIA द्वारा इस महीने की शुरुआत में अपने नए मॉडल KIA Sonet Facelift को रिविल किया था और इसके बारे में जानकारियां अपडेट की थी, लेकिन अब कंपनी द्वारा इस मॉडल को 12 जनवरी को लॉन्च करने की तैयारी की जा चुकी है। सिर्फ दो दिन बाद यानिकी 12 जनवरी 2024 को यह मॉडल आपको भारतीय बाजार में नजर आने वाला है। इस मॉडल की बात की जाए तो, यह मौजूदा टाटा nexon को भी टक्कर देते हुए नजर आ रहा है।

kia Sonet Facelift Specifications

Engine.1197 cc, 4 Cylinders
Fuel Type.Petrol
Max Power (bhp@rpm).82 bhp @ 6000 rpm
Fuel Tank Capacity(Litres)45
Price₹8.00 to ₹15.00

KIA Sonet Facelift Color Option

KIA Sonet द्वारा इस नए वेरिएंट को पेश किया गया है, जिसमें कई बेहतरीन फीचर्स के साथ साथ आपको इसमें कई कलर ऑप्शंस भी उपलब्ध है। बताया जा रहा है कि, इस SUV को 11 कलर ऑप्शंस और 7 वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके साथ इसमें आपको अपडेटेड Sonet में नए एलईडी हेडलैंप और टेललाइट्स, एलईडी फॉग लाइट्स, डिस्क ब्रेक, नए 16-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील, अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर, और टेलगेट पर एक एलईडी लाइट बार मिलता है।

KIA Sonet Facelift Powerful Engine

KIA Sonet Facelift के इंजन पावर की बात की जाए तो इसमें आपको बेहतरीन 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है, जिसके साथ आपको 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प मौजूद है। इसके साथ ही 1.02 लीटर टर्बो पैट्रोल मोटर 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड DCT यूनिट के साथ भी यह इंटरेक्ट होने वाली है, जिसमें 6 स्पीड मैनुअल मैनुअल यूनिट या 7-स्पीड DCT यूनिट के साथ कनेक्टेड होने वाला है।

KIA Sonet Facelift Update safety feature

KIA Sonet Facelift में सेफ्टी फीचर्स का काफी ध्यान रखा गया है। इसमें पावर्ड ड्राइवर सीट, 360-डिग्री कैमरा, लेवल-1 ADAS, 10.25-इंच का फुली डिजिटल कलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल, और 6 एयरबैग और रियर डोर पर सनशेड कर्टन जेसे फीचर्स दिए है, जो कि आपको काफी ज्यादा सेफ्टी प्रदान करते है।

KIA Sonet Facelift Price

KIA Sonet Facelift  वर्शन की कीमत की बात की जाए तो, इसकी कीमत 8.00 लाख की स्टार्टिंग प्राइस से शुरू हो रही है, जो की 15.00 लाख रुपए तक जाती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *