Ram Mandir Photos : राम जन्मभमि अयोध्या में निर्मित प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने जा रहा है, जिसके लिए सभी तैयारियां लगभग-लगभग पूरी कर ली गई हैं। मंदिर की सजावट का काम भी लगभग पूरा हो चुका है और इस ऐतिहासिक पल के लिए श्रीराम मंदिर को फुलों सजाया गया है। मंदिर को बड़ी ही सुंदरता से सजाया गया है जिसे देखकर आपका भी मन प्रसन्न हो जायेगा।
आपको बता दें मंदिर के गर्भ गृह में रंग-बिरंगे फूलों की सजावट की गई है। इसी के साथ मंदिर के खम्भों, छत और दीवारों पर भी फूलों की सुन्दर सजावट देखने को मिलती है। हाल ही में राम मंदिर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें मंदिर के स्तंभों और दीवारों पर फूलों की कलात्मक आकृतियां नज़र आ रही हैं। मंदिर की भव्य और सुंदर सजावट को देखने के बाद हर कोई आश्चर्य में है।
Ram Mandir Photos : 22 जनवरी को देश में होगा त्योंहार का माहौल
आपको बता दें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह वाले दिन सभी देशवासियों से आग्रह किया गया है कि राम ज्योति जलाकर दिवाली मनाएं। केवल देश ही नहीं बल्कि विदेश में रहने वाले भारतियों में भी Ram Mandir के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर काफी उत्साह है। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और RSS के सरसंघचालक मोहन भागवत समेत कई गणमान्य अतिथि हिस्सा लेने वाले हैं।
रात में रौशनी से सजा हुआ राम मंदिर काफी खूबसूरत लगता है और प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले सामने आई मंदिर की तस्वीरें राम भक्तों का मन मोह रही हैं। आपको बता दें मंदिर की सजावट हेतु कई प्रकार के अलग-अलग रंग के फूलों का इस्तेमाल किया गया है और मंदिर का गर्भगृह मुख्य आकर्षण का केंद्र है। प्रभु श्रीराम का सिंहासन भी देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा है, जिसकी ऊंचाई करीब 3 फुट है।
वीडियो में राम मंदिर के भीतर की विशेष झलक देखने को मिलती है। श्रीराम का भव्य मंदिर बनकर तैयार है और मंदिर के कोने-कोने को बड़ी ही खूबसूरती से सजाया गया है। 22 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे रामलला का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह शुरू होगा और इसमें देश-विदेश से कई दिग्गज शामिल होने आएंगे।