UP School Closed : ठंड लगने से छात्रा अकड़कर हुई बेहोश, डीएम ने 28 जनवरी तक घोषित किया अवकाश

nikhil singh
3 Min Read

UP School Closed : जैसा कि आप जानते हैं सर्दी का मौसम है और उत्तर प्रदेश में काफी कड़ाके ठण्ड पड़ रही है। इसी बीच मंगलवार को लम्बे अवकाश के बाद स्कूल खुले और सभी छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए स्कूल पहुंच गए। सुबह से मौसम खराब था और सर्दी का सितम जारी होने के बावजूद छात्र-छात्राएं स्कूल पंहुचे। इसी बीच बरहा कंपोजिट विद्यालय की कक्षा 4 की एक छात्रा ठंड के चलते अकड़कर बेहोश हो गई, जिसके बाद पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया।

इसके बाद शिक्षकों ने छात्रा को अलाव के पास कुर्सी पर बैठाकर गर्माहट देने का प्रयास किया। शिक्षकों ने छात्रा के हाथ मले, जिसके बाद छात्रा को होश आया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इसी बीच कड़ाके की ठंड के चलते कक्षा 1 से लेकर 12वीं के लिए 28 जनवरी तक अवकाश की घोषणा कर दी गई है। हालांकि इस दौरान शिक्षक व अन्य स्टाफ को स्कूल जाना होगा और यह अवकाश केवल छात्रों के लिए है।

UP School Closed : लम्बी छुट्टी के बाद खुले स्कूल

जिला प्रशासन द्वारा शीतलहर के चलते सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी गई थी और मंगलवार को स्कूल खुलने थे। जब मंगलवार सुबह स्कूल खुला तो गाँव बरहा की छात्रा निशा कड़ाके की ठंड में बरहा कंपोजिट विद्यालय पंहुची। स्कूल पंहुचने के कुछ ही देर बाद छात्रा ठंड से कांपने लगी और जल्द ही वह बेहोश हो गई।

इसके बाद अन्य छात्राओं ने शिक्षकों को सूचित किया, जिसके बाद शिक्षक छात्रा के पास पहुंचे। इसके बाद शिक्षकों ने अलाव जलाकर छात्रा को उसके पास बैठाया और उसके हाथों की मालिश की। इसके बाद थोड़ी देर में छात्रा को होश आया। सूचना मिलने पर छात्रा के माता-पिता मौके पर पंहुचे और उसे घर ले गए।

जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो प्रशासन में हड़कंप मच गया। इसके बाद अपर जिलाधिकारी राम सिंह गौतम द्वारा जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से इस बारे में जानकारी ली गई। इस बीच जिले में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर को देखते हुए एक बार फिर जिलाधिकारी के आदेश पर 28 जनवरी तक अवकाश की घोषणा कर दी गई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *