Fighter Box Office Collection : ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म Fighter बीते दिन यानी 25 जनवरी 2024 को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। सभी को इस फिल्म की रिलीज का काफी बेसब्री से इंतजार था और फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। इसी बीच अब फिल्म की पहले दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ रहा हैं और लोग जाने के लिए उत्सुक हैं कि फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की है।
आज हम आपको बताने वाले हैं कि इस बहुप्रतीक्षित फिल्म ने अपनी रिलीज़ के पहले दिन कितनी कमाई की है। इसी के साथ हम चर्चा करेंगे कि आने वाले दिनों में फिल्म केसा प्रदरशन करने वाली है।
ओपनिंग डे पर Fighter का कलेक्शन
आपको बता दें ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण द्वारा अभिनीत Fighter के पहले दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अपनी रिलीज़ के पहले दिन 22 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है। हालांकि फिलहाल सिर्फ शुरूआती आंकड़े सामने आये हैं और इनमें बदलाव देखने को मिल सकता है।
मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म गणतंत्र दिवस और वीकेंड का लाभ उठाते हुए और भी अच्छा करेगी। डिस्ट्रीब्यूटर और ट्रेड एक्जिबिटर अक्षय राठी के मुताबिक फाइटर एक वर्किंग डे पर 25 करोड़ से ज्यादा का बिज़नेस कर सकती है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि रिलीज़ के दूसरे दिन यह फिल्म 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्साह है और उन्हें फिल्म काफी पसंद आ रही है।
भारतीय वायुसेना पर आधारित है फाइटर
एक रिपोर्ट के मुताबिक Fighter ने दूसरे दिन की एडवांस बुकिंग के ज़रिये 8 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि दूसरे दिन फिल्म कितना कलेक्शन करेगी। फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर और अन्य सितारे भी मौजूद हैं। यह फिल्म भारतीय वायुसेना की देशभक्ति और बलिदान को दर्शाती है।