PM Suryoday Yojana : सरकार मुफ्त में दे रही है 1 करोड़ सोलर पैनल, इस तरह कर सकते है आवेदन, जाने पूरी डिटेल

nikhil singh
8 Min Read

PM Suryoday Yojana : देश में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो जाने के बाद देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) दिल्ली पहुंचे और उन्होंने एक कैबिनेट की बैठक की। इस बैठक में श्री नरेंद्र मोदी ने देश में सोलर पैनल (Solar Panel) योजना को शुरू करने से संबंधित निर्णय लिया और बताया कि अब एक करोड़ घरों में सोलर पैनल लगाया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के बिजली बिल को कम करना है। इस तरह से उन्हें काफी फायदा भी होगा और उन्हें आर्थिक सहायता भी मिल जाएगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पीएम सूर्योदय योजना (PM Suryoday Yojana) की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए की है। ताकि उन्हें बिजली पर कम निर्भर रहना पड़े और उनके बिजली बिल को भी कम किया जा सके। साल में 6 से 8 महीने पड़ने वाली धूप का पूरी तरह से फायदा उठाना है। सोलर पैनल (Solar Panel) से हर महीने आने वाले बिजली बिल से भी बचत की जा सकेगी और उन्हें स्वच्छ ऊर्जा भी मिल सकेगी। देश में इस समय बड़ी मात्रा में कोयले से बिजली का उत्पादन किया जा रहा है और एक तरफ देश में कोयले के संकट से बिजली कटौती का खतरा भी मंडरा रहा है। इस तरह से बिजली बिल की कीमत भी बढ़कर आ रही है।

लेकिन आज हमें आपको पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई पीएम सूर्योदय योजना के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं और आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं? इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए होंगे और आपके पास क्या योग्यता होना जरूरी है, इस बारे में भी जानकारी देंगे।

पीएम सूर्योदय योजना के लाभ और विशेषताएं :

  • आपको बता दें कि पीएम सूर्योदय योजना (PM Suryoday Yojana) की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने श्री राम मंदिर में प्रमाण प्रतिष्ठा से लौट के बाद दिल्ली में की।
  • भारत सरकार द्वारा शुरू की गई इस स्कीम का लाभ गरीब और मध्यम वर्ग के परिवार को दिया जाएगा।
  • सोलर पैनल (Solar Panel) लगाने के बाद आपके पूरे 24 घंटे बिजली मिल सकेगी और बिजली कटौती की चिंता नहीं होगी।
  • प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना गरीबों और बीपीएल नागरिकों को बिजली बिल और रोशनी से संबंधित परेशानियों में सहायता करेगी।
  • केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का लाभ देश के 1 करोड़ घरों को दिया जायेगा। इस योजना के माध्यम से इन घरों में रूफटॉप सोलर पैनल लगाए जाएंगे।
  • इस योजना के माध्यम से देश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है।
  • इस योजना की शुरुआत इस साल मई या जून में की जा सकती है।

क्या होनी चाहिए पात्रता :

  • अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं और इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको भारत का निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के लिए आपकी वार्षिक आय 1 लाख रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये सालाना से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • इसके अलावा परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी लगा हुआ नहीं होना चाहिए।

किन दस्तावेजो की होगी जरूरत

अगर आप पीएम सूर्योदय योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं और इसका लाभ लेना चाहते हैं तो आपके पास निम्न दस्तावेज होना जरूरी है….

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • बिजली बिल
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • बैंक खता पासबुक

कैसे करें आवेदन?

अगर आप गरीब और मिडिल क्लास परिवार से आते हैं और पीएम सूर्योदय योजना (PM Suryoday Yojana) के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।ऐसा इसलिए क्योंकि पीएम मोदी (PM Modi) ने 22 जनवरी के दिन ही योजना के बारे में अधिकारियों से बात की है, लेकिन अब तक इसे शुरू नहीं किया गया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई इस योजना की घोषणा से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले 2 से 4 महीना के अंदर पीएम सूर्योदय योजना को शुरू किया जा सकता है। इसके बाद जब आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी तो इसकी जानकारी आपको मिल जाएगी। इसके बाद आप इसका लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पीएम सूर्योदय योजना की प्रगति रिपोर्ट

अब तक पीएम सूर्योदय योजना (PM Suryoday Yojana) के बारे में जितनी जानकारी मिली है उसके अनुसार देश के एक करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल (Solar Panel) लगाए जाने की इस योजना के बारे में 360 डिग्री तक समीक्षा की जा चुकी है। इसके साथ ही इस योजना के अंदर क्या कमियां है, इसके बारे में भी पता लगाया जा चुका है। सरकार द्वारा इस योजना के तहत सब्सिडी दिए जाने की प्रक्रिया को आसान बनाने के ऊपर विचार विमर्श किया जा रहा है ताकि आगे चलकर लाभार्थियों को इसमें किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

कब तक मिलने लगेगी सब्सिडी

वर्तमान समय में जो योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है उसके अनुसार छत पर सोलर पैनल (Solar Panel) लगाकर आप तीन किलोवाट तक बिजली बनाने के लिए आवश्यक उपकरणों की खरीद में 40 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। जबकि 3 किलोवाट से 10 किलोवाट तक के बिजली उत्पादन के लिए 20 प्रतिशत अनुदान सरकार देती है। यह योजना स्थानीय बिजली वितरण कंपनियों द्वारा संचालित होती है। इस योजना का नाम रूफटॉप सोलर पैनल योजना है।

लेकिन पीएम सूर्योदय योजना (PM Suryoday Yojana) के तहत सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी की राशि बढ़ा कर दी जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा ले सके। भारत में अभी सोलर पैनल (Solar Panel) से बिजली बनाने की स्थापित क्षमता 73,300 मेगावाट है। इसमें छत पर सोलर पैनल लगाकर 11,080 मेगावाट बिजली बनाए जाने की क्षमता है।

सोलर पैनल से कितनी बिजली बना सकते है?

  • यदि हमारे देश में सभी 25 करोड़ घरों की छत पर सोलर पैनल लगा दिए जाये तो 6,37,000 मेगावाट बिजली बनाई जा सकती है। लेकिन इस योजना के तहत सभी घरों में सोलर पैनल लगाना संभव नहीं है।
  • लेकिन अगर एक तिहाई घरों में सोलर पैनल लगाए जाते है तो देश में होने वाली बिजली की मांग को पूरा किया जा सकता है।
  • इसलिए सरकार चाहती है कि कम से कम देश के एक तिहाई घरों की छत पर सोलर पैनल लगाए जा सके। ताकि देश में होने वाली बिजली की मांग को पूरा किया जा सके।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *