E-Shram Card : केंद्र सरकार की कई सारी कल्याणकारी योजनाओं में लोग हर रोज आवेदन कर रहे हैं और इन योजना का फायदा ले रहे हैं। केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा देश की जनता के लिए इसी तरह की कई कल्याणकारी और परोपकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिनकी मदद से लोगों का आर्थिक और सामाजिक विकास किया जा रहा है। इसी तरह हमारे देश में कई सारे लोग ऐसे हैं जो दिहाड़ी मजदूरी करते हैं और अपने घर का खर्च चलाते हैं।
हर रोज दिहाड़ी या मजदूरी पर जाने वाले लोगों का घर खर्च बहुत ही मुश्किल से चल पाता है। ऐसे लोग अपने परिवार को मुश्किल से दो वक्त की रोटी दे पाते हैं। लेकिन अब केंद्र सरकार ने दिहाड़ी मजदूरी करने वाले श्रमिकों के लिए भी एक योजना की शुरुआत की है जिसके तहत उन्हें अच्छा लाभ दिया जा रहा है। सरकार द्वारा ऐसी योजना की शुरुआत श्रमिक और मजदूर वर्ग के लिए की गई है और इस योजना का नाम ई-श्रम कार्ड पेंशन योजना है। आज इस आर्टिकल के तहत हम आपको ई-श्रम कार्ड पेंशन योजना के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। यह योजना सरकार ने किस उद्देश्य से शुरू की है और इसके तहत कैसे आवेदन किया जा सकता है और लाभ प्राप्त किया जा सकता है?
केंद्र सरकार के द्वारा मजदूर और श्रमिक वर्ग के लोगों के लिए ई-श्रम कार्ड पेंशन योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना की मदद से गरीब मजदूर अपने भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित बना सकते हैं। इस पेंशन योजना के तहत 60 साल पूरे हो जाने के बाद लोगों को पेंशन मिलना शुरू हो जाती है। इस योजना के अंतर्गत वहीं लोग आवेदन कर सकते है जो दिहाड़ी मजदूरी करते है और अपना घर चलाते है। इसके लिए इनकम कीसीमा तय की गई है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार द्वारा कई सारे नियम और शर्ते भी बनाई गई है। इसलिए इसका लाभ लेना हैं तो इस योजना के बारे में सभी बातें जाननी होगी और यह पूरी जानकारी हम इस आर्टिकल के तहत आपको देने वाले हैं।
E-Shram Card पेंशन योजना
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दे कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत देश के सभी मजदूर वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं। किसी योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद आवेदकों को हर महीने ₹3,000 की पेंशन दी जाएगी और यह सालाना 36,000 रुपये होती है। लेकिन इसके लिए भी सरकार ने कुछ नियम बना रखे है और आपको कुछ दस्तावेजों की भी जरूरत पड़ेगी, जिसके बाद ही आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको योजना में आवेदन करने के ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीके बताने वाले हैं।
लाभ और फायदे क्या है?
- देश के सभी ई श्रमिक कार्ड धारकों को E Shram Card Pension Yojana 2024 का लाभ प्रदान किया जायेगा ताकि उनका सामाजिक-आर्थिक विकास हो सकें।
- इस पेंशन योजना के तहत 60 साल की उम्र होने के बाद आवेदक को हर महीने ₹3000 की पेंशन मिलना शुरू हो जाती है।
- इस प्रकार ई श्रम कार्ड पेंशन योजना के तहत आपको सालाना पूरे 36,000 रुपयो की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी ताकि आपका सतत विकास सुनिश्चित कर सकें।
- इस तरह आपको पता चल ही गया होगा कि ई-श्रम कार्ड पेंशन योजना के क्या लाभ है और इसलिए आप अब इसके लिए आवेदन कर सकते है।
क्या होनी चाहिए योग्यता
अगर आप भी सरकार द्वारा चलाई जा रही ई-श्रम कार्ड पेंशन योजना के तहत आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास कुछ योग्यता होना जरूरी है। आइये जानते है इनके बारे में…
- आवेदक, Unorganized Workers (UW)/असंगठित क्षेत्र का श्रमिक होना चाहिए।
- इसके अलावा जो व्यक्ति इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर रहा है उसकी उम्र 18 साल से लेकर 40 साल के बीच हो सकती है।
- इस योजना के लिए आवेदन करने वाले की मासिक आय 15,000 रुपये से कम होनी चाहिए।
- अगर आपके पास ये सभी योग्यता है तो आप इस योजना में आवेदन कर सकते है।
कौनसे दस्तावेज है जरूरी
अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास कुछ दस्तावेजों का होना भी जरूरी है। इन दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा। इसके लिए आवेदक मजदूर या श्रमिक का आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता पासबुक जो कि आपके आधार कार्ड के साथ लिंक हो, चालू मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो औऱ ई-श्रम कार्ड आदि होना जरूरी है। इन्ही सब डॉक्यूमेंट्स के बाद आप इस योजना के तहत पेंशन लेने के लिए आवेदन कर सकते है।
कैसे करें ऑनलाइन आवेदन
आपको ई-श्रम कार्ड पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने होंगे, जो इस प्रकार है….
- E Shram Card Pension Yojana 2024 में ऑनलाइन आवेदन/E Sharam Card Pension Registration करने केे लिए आप सभी को इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://maandhan.in/ पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज ओपन होगा और इसमें आपको PM Shram Yogi Mandhan Yojana का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने दो विकल्प आयेंगे जिसमें से आपको पहले वाले विकल्प अर्थात् Self Enrollment Using Mobile Number and OTP का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने आए पॉप अप बॉक्स में आपको प्रोसीड पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर आये OTP को दर्ज करना होगा।
- अब योजना का आवेदन फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपको मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी और जरूरी दस्तावेज भी इसके साथ स्कैन करके अपलोड करने होंगे।
- सभी जानकारी देने के बाद आप आवेदन फार्म को सबमिट कर सकते हैं।
कैसे करें ऑफलाइन आवेदन
- अगर कोई इस योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहता है तो उसे सबसे पहले नजदीकी जन सेवा केंद्र में जाना होगा।
- यहां से आपको अधिकारी के पास जाकर ई-श्रम कार्ड योजना का आवेदन पत्र लेना होगा। इसमें आवेदन करने के लिए आपसे कुछ दस्तावेज मांगे जाएंगे जो आपको देने हैं।
- सभी दस्तावेज जमा करने के बाद आपको निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके बाद आपको इसकी एक रसीद दे दी जाएगी।