देश में आये दिन कई बड़ी गाड़िया लॉन्च हो रही है। वही मार्केट में सबसे कम बजट के साथ Tata ने Tata Tiago XE कार को उतारा है। जिसमे प्रीमियम फीचर्स (premium features) के साथ ग्राहकों को काफी आधुनिक डिजाइन देखने के लिए मिल जाएगा। Tata Tiago XE car में ग्राहकों को सेगमेंट में पहली बार काफी प्रीमियम डिजाइन (premium design) के साथ लग्जरी इंटीरियर (luxury interior) और आधुनिक फीचर से देखने के लिए मिल जायेगा।
Tata Tiago XE की कीमत भी कंपनी द्वारा काफी कम बताई जा रही है। लेटेस्ट जानकारी कि यदि बात की जाए तो इसमें पावरफुल इंजन (powerful engine) के साथ काफी अच्छा माइलेज भी देखने के लिए मिल जाएगा जो निश्चित तौर पर इस वर्ष 2024 में सबसे बेहतर और आधुनिक बनाने में मदद करेंगे।
जाने क्या है फीचर्स
Tata Tiago XE के प्रिमियम फिचर्स की जानकारी दे तो लग्जरी इंटीरियर के साथ ग्राहकों को इसमें काफी प्रीमियम फीचर्स देखने के लिए मिल जाएंगे। जिसमें ग्राहकों को एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो (Apple CarPlay and Android Auto) के साथ-साथ 7 इंच टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें एलइडी डीआरएल (LED DRL), के साथ हैडलाइट्स, रियल वाइपर, रियल फाग जैसे कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया है।
इंजन काफी बेहतर
टाटा कंपनी की तरफ से आने वाली Tata Tiago XE में 1.2 लीटर का इंजन विकल्प उपलब्ध मिलता है। जिसमें ग्राहकों को अपने इसी पावरफुल इंजन की मदद से अधिकतम लगभग 35 किलोमीटर का माइलेज देखने के लिए मिल जाएगा। वही इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 500000 के आसपास है।