लम्बे इंतज़ार के बाद आखिरकार आ रही है E Luna Moped, 500 रूपये में करें बुक

nikhil singh
2 Min Read

E Luna Moped : आपको बता दें काफी लम्बे इंतज़ार के बाद आख़िरकार Kinetic Green अपनी लोकप्रिय E Luna Moped को भारत में लॉन्च करने जा रही है। आपको बता दें यह इलेक्ट्रिक मोपेड 7 फरवरी को लॉन्च होने जा रही है और 26 जनवरी से इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। अगर आप इसे अपना बनाना चाहते हैं, तो 500 रुपये की टोकन राशि से बुकिंग करवा सकते हैं।

हालांकि, फ़िलहाल E Luna Moped के फीचर्स को लेकर आधकारिक तौर पर कोई खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन प्राप्त जानकारी के मुताबिक उम्मीद है कि यह 50 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप-स्पीड के साथ आने वाली है। वहीं बात करें रेंज की तो यह इलेक्ट्रिक लूना मोपेड आपको 110 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है।

E Luna Moped Features

अगर बात करें E Luna Moped के फीचर्स की तो कंपनी ने इसमें 2kWh की लिथियम आयन बैटरी दी है। आप इसे 4 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं। इसी के साथ आपको इसमें 22Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने वाली मोटर देखने को मिल सकती है। इसी के साथ रिपोर्ट्स के मुताबिक आपको इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, साइड स्टैंड कटऑफ स्विच, डिटैचेबल रियर सीट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। आगामी इलेक्ट्रिक मोपेड दो कलर ऑप्शन मलबेरी रेड और ओसियन ब्लू में लॉन्च हो सकती है।

अगर बात करें इसकी कीमत के बारे में तो E Luna Moped न केवल मेट्रो शहरों बल्कि टियर-2 और 3 शहरों के साथ-साथ ग्रामीण ग्राहकों को भी टारगेट करेगी। ऐसे में इसकी कीमत करीब 70,000 रुपये एक्स–शोरूम के आस-पास होने की उम्मीद जताई जा रही है। आपको बता दें साल 2000 में काइनेटिक लूना का प्रोडक्शन बंद कर दिया गया था। यह काफी लोकप्रिय हुआ करती थी और कंपनी रोज़ाना इसकी करीब 2000 यूनिट्स बेचा करती थी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *