Anant Ambani Wedding: भारत के अरबपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं और उनके घर पर शादी की तैयारियां जोर-जोर से चल रही है, इसी बीच सोशल मीडिया पर उनकी शादी का कार्ड काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यह बताया जा रहा है, कि शादी का फंक्शन जामनगर से शुरू होगा।
वायरल हो रहे पोस्ट में शादी की थीम जंगल पर आधारित है, वही कार्ड पर राधिका और अनंत के नाम का पहला अक्षर छपा हुआ है तथा दोनों के परिवार के सदस्यों का नाम भी उस पर लिखा हुआ है। वेडिंग डेट भी निर्धारित की गई है, जिसमें बताया गया है, कि प्री वेडिंग 1 मार्च से 3 मार्च के बीच में होगा।
गुजरात के जामनगर में अरबपति मुकेश अंबानी का घर है और यहीं से वह अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी करने वाले हैं, जिसको लेकर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है, लेकिन वायरल हो रहे पोस्ट में शादी का डेट निश्चित नहीं हुआ है।
पिछले साल हुई थी राधिका मरचेंट और अनंत अंबानी की सगाई
अनंत अंबानी और राधिका की पिछले साल सगाई हुई थी, जिसके पास से ही इन दोनों की शादी के बारे में चर्चा शुरू हो गई थी, लेकिन अभी तक शादी का डेट निश्चित नहीं हुआ है।
वैसे तो सोशल मीडिया पर आधारित पोस्ट में कितनी सच्चाई है, इसके बारे में बता पाना मुश्किल है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है, कि इस साल उन दोनों की शादी हो सकती है, जिसमें बड़े-बड़े बिजनेसमैन भी शामिल हो सकते हैं।
मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप 10 अरबपति की लिस्ट में शामिल रहे है, ऐसे में विदेश से लोगों के आने की भी काफी उम्मीदें हैं और इन दोनों की शादी काफी आलीशान ढंग से होगी।
कौन है राधिका मरचेंट?
राधिका मरचेंट का जन्म 18 दिसंबर 1994 को हुआ था और वह अनंत अंबानी की बचपन की दोस्त मानी जाती है तथा वह उद्योगपति वीरेंद्र मर्चेंट की बेटी है। राधिका मरचेंट ने साल 2017 में पॉलिटिकल साइंस में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया था, इसके बाद वह भारत लौट आई थी और उन्होंने इंटर्नशिप भी किया था और वर्तमान समय में वह फैमिली बिजनेस को चला रही है। राधिका मरचेंट एनिमल लवर है तथा उन्हें पढ़ाई का भी बहुत अधिक शौक है, इसके अलावा उन्हें स्विमिंग करना भी काफी पसंद है।