Apki Beti Hamari Beti 2024: ये राज्य सरकार दे रही बेटी के जन्म पर 21,000 रुपये, जाने कैसे ले सकते है फायदा?

nikhil singh
9 Min Read

Apki Beti Hamari Beti 2024 : हमारे देश में सरकार द्वारा कई सारी कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं का उद्देश्य देश का आर्थिक और सामाजिक विकास करना है। सरकार चाहती है कि देश में रहने वाला हर व्यक्ति आर्थिक रूप से विकसित हो और उसे किसी चीज की कोई कमी ना हो। सरकार द्वारा चलाई जा रही है, कल्याणकारी योजनाओं के माध्यमसे गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को काफी लाभ पहुंचता है। अगर आप भी इस कैटेगरी में आते हैं तो सरकार द्वारा चलाई जा रही इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।

आज इस आर्टिकल के तहत हम आपको एक ऐसी कल्याणकारी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जो हरियाणा राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है। अगर आप हरियाणा के रहने वाले हैं तो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। आज इस योजना के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वह हरियाणा राज्य की बालिकाओं के लिए शुरू की गई है। ऐसी योजना के माध्यम से केवल राज्य की बालिकाओं को ही फायदा दिया जाएगा और इसमें भी विशेष रूप से केवल गर्भवती महिलाओं को ही लाभ मिलेगा।

हरियाणा सरकार ने चलाई योजना

आज इस आर्टिकल के तहत हम आपको जिस कल्याणकारी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं वह हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई है जो कि भ्रूण हत्या को रोकने के लिए शुरू की गई है। आपने देखा होगा कि आजकल लोग बेटी को जन्म से पहले ही मार देते हैं या फिर जन्म होने के बाद नवजात को इधर-उधर फेंक देते हैं। सरकार बेटियों की पूर्ण हत्या को रोकने के लिए और उन्हें बढ़ावा देने के लिए यह योजना चल रही है। आज हम आपको बताने वाले हैं कि इस योजना का नाम क्या है और इस योजना का फायदा किन लोगों को और कैसे मिल सकता है?

आपकी बेटी हमारी बेटी

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दे कि हरियाणा सरकार की तरफ से पूर्ण हत्या को रोकने के लिए और बेटियों को बढ़ावा देने के लिए आपकी बेटी हमारी बेटी योजना (Apki Beti Hamari Beti) की शुरुआत की है। आजकल कई सारे भ्रूण हत्या के आपराधिक मामले देखने को मिलते हैं और इससे लिंगानुपात में भी काफी अंतर देखने को मिलता है। इस योजना की शुरुआत हरियाणा सरकार ने साल 2015 में की थी। इस योजना के तहत उन्हें बच्चियों को लाभ दिया जाएगा जो 22 जनवरी 2015 या इसके बाद जन्मी है।

किसे मिलगा इसका लाभ

हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई आपकी बेटी हमारी बेटी योजना का लाभ गरीब परिवार के लोग और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लोग उठा सकते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए गर्भवती होने पर महिला को अपना रजिस्ट्रेशन आंगनबाड़ी केंद्र में करवाना होगा। आज इस आर्टिकल में हम आपको योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें बताने वाले हैं।

योजना का मुख्य उद्देश्य

हरियाणा सरकार की आपकी बेटी हमारी बेटी योजना (Apki Beti Hamari Beti) शुरू करने का मुख्य उद्देश्य भ्रूण हत्या को रोकना है। इसके साथ ही राज्य में बेटियों की संख्या में कमी को देखते हुए लिंगानुपात को भी सही करना है। हरियाणा में लड़कियों की तुलना में लड़कों की संख्या काफी ज्यादा है। नीति योजना के माध्यम से लड़कियों को लेकर जो लोगों की नकारात्मक सोच है, उसमें भी बदलाव आएगा। इसलिए अब सरकार द्वारा दी गई आर्थिक सहायता से लोग अपनी बेटियों को पढ़ा लिखा कर बाद करेंगे।

इस योजना के मुख्य तथ्य

  • आपकी बेटी हमारी बेटी योजना (Apki Beti Hamari Beti) का संचालन हरियाणा सरकार ने बेटियों को सशक्त बनाने के लिए किया है।
  • महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शुरू की गई इस योजना का लाभ सरल पोर्टल पर जाकर लिया जा सकता है।
  • यह योजना लिंगानुपात में सुधार एवं बालिकाओं की शिक्षा के उचित अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से भी आरंभ की गई है।
  • इस योजना के तहत बीपीएल या ST/SC परिवार में जन्मी बच्ची को आर्थिक सहायता दी जाएगी।
  • यह राशि 18 साल बाद ब्याज सहित बालिका के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।
  • इस योजना का लाभ बालिका तभी उठा सकेगी जब वह अविवाहित होगी।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए बालिका को जन्म प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति, टीकाकरण कार्ड, आधार कार्ड आदि जैसे दस्तावेज आंगनवाड़ी केंद्र या स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी से सत्यापित करवाने होंगे।

योजना का लाभ और विशेषताएं

  • हरियाणा सरकार की आपकी बेटी हमारी बेटी योजना (Apki Beti Hamari Beti) के तहत बालिका को 18 वर्ष पूर्ण होने पर 21 हजार रुपए की राशि ब्याज सहित दी जाएगी।
  • उसी परिवार की दूसरी बेटी को 5 साल तक हर साल ₹5000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
  • हरियाणा राज्य के लोग ही इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • वह सभी लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं या फिर अनुसूचित जाति, जनजाति से हैं वह योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • इस योजना का लाभ 22 जनवरी 2015 को या फिर उसके बाद जन्मी बेटियां उठा सकती हैं।

क्या होनी चाहिए पात्रता

  • आपकी बेटी हमारी बेटी योजना (Apki Beti Hamari Beti) का लाभ लेने के लिए बेटी के माता-पिता का हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी होना जरूरी है।
  • बेटी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या फिर बीपीएल परिवार से होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए बेटी का जन्म 22 जनवरी 2015 या उसके बाद हुआ होना चाहिए।
  • इसका लाभ लेने के लिए गर्भवती होते ही माता को आंगनबाड़ी केंद्र में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

जरूरी दस्तावेज

अगर कोई हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई आपकी बेटी हमारी बेटी योजना का लाभ लेना चाहता है तो उसके पास आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बीपीएल राशन कार्ड की फोटोकॉपी, बालिका का जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और मूल निवास प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज होने जरूरी है।

कैसे करें ऑफलाइन आवेदन

इस योजना का ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपके नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और वहां से आवेदन फॉर्म लेकर उसे सही से भरना होगा। इस आवेदन फार्म के साथ आपको जरूरी दस्तावेज भी अटैच करने होंगे। अब इस आवेदन फॉर्म को आँगनबाड़ी केंद्र में जमा कर देना होगा।

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले आपको महिला एंव बाल विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://wcdhry.gov.in/ पर जाना होगा।
  • अब आपको वेबसाइट के होमपेज पर स्कीम्स के टैब पर क्लिक करके स्कीम्स फोर चिल्ड्रन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको ABHB के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको क्लिक हेयर फॉर फर्थर डिटेल्स के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म फॉर आपकी बेटी हमारी बेटी स्कीम के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म ओपन होगा जिसमें मांगी सभी जानकारी आपको सही से दर्ज करनी होगी और इसके साथ सभी जरूरी दस्तावेज अटैच करने होंगे।
  • अब आवेदन फार्म को सबमिट कर देना है और इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख लेना है।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *