CNG Cars : वर्तमान समय में ईंधन की जरूरत काफी अधिक है इसीलिए CNG कारों की डिमांड भी लगातार बढ़ रही है, लेकिन इन कारों को खरीदने के लिए आपको अधिक बजट की आवश्यकता होगी, लेकिन यदि आप आपके पास कम बजट है और आप CNG Car को खरीदना चाहते हैं, तो आप इस लेख को अंत तक पढ़े। इस आर्टिकल में हम आपको 10 लाख रुपए से कम बजट में best mileage देने वाली सीएनजी कार के बारे में जानकारी देंगे।
Maruti Suzuki Alto 800 CNG
जब सस्ते दाम में बेहतर माइलेज देने की बात आती है, तो Maruti Suzuki को सबसे बेहतर कार माना जाता है, इसी तरह से यदि आप सीएनजी में बेहतर माइलेज वाली गाड़ी खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए Maruti Suzuki Alto 800 CNG एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
Tata Tiago CNG
Tata Tiago में पावरफुल इंजन मिलता है, जो शानदार माइलेज देने में पूरी तरह से सक्षम है और यह कार मिडिल क्लास लोगों की पहली पसंद है, क्योंकि इसका दाम 10 लाख रुपए से कम है।
Maruti Suzuki Wagon R CNG
Maruti Suzuki Wagon R एक आरामदायक कार है और यह शहरी यात्रियों के लिए काफी अच्छी कार मानी जाती है तथा यह ईंधन पावर से पूरी तरह से लैस है।
Hyundai Grand I10 Niyas CNG
Hyundai Grand I10 Niyas का मॉडल स्टाइल काफी आकर्षक है तथा यह ईंधन के लिए बेहतर संतुलन स्थापित कर सकता है और यह कम बजट के कारण लोगों के बीच काफी लोकप्रियता स्थापित कर रहा है।
Renault Kwid CNG
Renault Kwid CNG एक कंपैक्ट कार है और आप 10 लाख रुपए से कम में इस सेगमेंट कार को खरीद सकते हैं।
Datsun Redi Go CNG
Datsun Redi Go सीएनजी माइलेज वाली कार है और यह कार भी शहरी लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
Mahindra KUV100 NXT CNG
Mahindra KUV100 NXT एक मजबूत एसयूवी कार है और यह सीएनजी दक्षता के साथ कार आती है इस कार भी बेस्ट माइलेज लेने के लिए मशहूर है और यह कार भी आपके बजट में आ सकती है।
CNG Cars Benefits
CNG Car का इस्तेमाल करने से पर्यावरण को बचाया जा सकता है तथा प्रदूषण को भी कम किया जा सकता है तथा सरकार भी सीएनजी को बढ़ावा दे रही है, जिससे अधिक से अधिक लोग सीएनजी का इस्तेमाल करें।