Central Bank Job 2024 : सेंट्रल बैंक में अपरेंटिस के पदों पर निकली भर्ती, जल्द से करें आवेदन

nikhil singh
8 Min Read

Central Bank Job 2024 : हमारे देश में कई सारे लोग हैं जो अभी भी बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं। कई सारे लोग हैं जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो कुछ अपने लिए बैंकिंग सेक्टर में नौकरी खोज रहे हैं। अगर आप भी अपने भविष्य में बैंकिंग सेक्टर में नौकरी करना चाहते हैं और इसके लिए तैयारी कर रहे हैं तो अब आपको एक ऐसी ही जानकारी हम देने जा रहे हैं। आज हम आपको सेंट्रल बैंक (Central Bank) में निकली एक भर्ती के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आप लोग आवेदन कर सकते हैं।

अगर आप या आपके परिवार या कोई दोस्त बैंकिंग सेक्टर में नौकरी चाहता है और लंबे समय से इसकी तैयारी कर रहा है तो आप उनके लिए एक खुशखबरी आ गई है। दरअसल केंद्रीय बैंक ऑफ़ इंडिया (Central Bank) में अपरेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली गई है। ये भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आप लोग चाहे तो इसमें आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती प्रक्रिया 21 फरवरी से शुरू हो चुकी है और अगर आप इसमें आवेदन करना चाहते हैं तो अंतिम तारीख से पहले आपका आवेदन कर देना चाहिए।

सेंट्रल बैंक में निकली भर्ती

देश के कई सारे युवा हैं जो बैंकिंग सेक्टर में जाने के लिए लंबे समय से तैयारी कर रहे हैं और इसके लिए काफी मेहनत भी करते हैं। लेकिन कुछ लोग हैं जो परीक्षा पास कर लेते हैं तो इंटरव्यू में रह जाते हैं और कुछ लोग मेरिट लिस्ट में पीछे रह जाते हैं। अगर आप भी बैंकिंग सेक्टर में जाने के लिए तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। यह आपको बताते हैं, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया (Central Bank) में निकली हुई अपरेंटिस के पदों पर इस भर्ती प्रक्रिया के बारे में सब कुछ। आपको बताते हैं कि आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तारीख क्या है, आवेदन प्रक्रिया क्या है, शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा के बारे में भी पूरी जानकारी देने वाले हैं।

कितने पदों पर निकली है भर्ती

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दे कि सेंट्रल बैंक आफ इंडिया (Central Bank) ने अपरेंटिस के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगर कोई भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहता है तो उसे अंतिम तारीख के बारे में जरूर पता होना चाहिए। इसके अलावा आपको बता दें कि सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में अपरेंटिस के कुल 3000 पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से पूरी कर सकते है। इसके साथ ही आवेदन फीस का भुगतान भी ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया (Central Bank) में अपरेंटिस के 3000 पदों पर निकली भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अगर कोई भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहता है तो वह 21 फरवरी 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। उसके बाद आवेदन की अंतिम तारीख 6 मार्च 2024 रखी गई है। इसलिए आवेदन को 6 मार्च से पहले ही आवेदन कर देना चाहिए ताकि बाद में जाकर कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। इस इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 10 मार्च 2024 को किया जाएगा।

क्या होनी चाहिए आयु सीमा

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया (Central Bank) में अपरेंटिस के पदों पर निकाली इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र कम से कम 20 वर्ष होना जरूरी है। इसके अलावा अधिकतम उम्र 28 वर्ष तक हो सकती है। इसके अलावा सरकारी नियमों के अनुसार OBC, ST/SC, PWBD श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी गई है। इसलिए आपको आयु सीमा को ध्यान में रखकर भी आवेदन करना चाहिए अगर आपकी उम्र 20 साल से कम या 18 साल से ज्यादा है तो आप आवेदन नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा आयु सीमा में छूट की जानकारी भी होनी चाहिए।

क्या होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया (Central Bank) में निकली अपरेंटिस के पदों पर शैक्षणिक के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार के पास शैक्षणिक योग्यता होना भी जरूरी है। सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास कीजिए मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। या फिर केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी शिक्षण संस्थान से समकक्ष डिग्री होना जरूरी है।

शारीरिक दक्षता

अपरेंटिस के पदों पर केवल उसी उम्मीदवार का चयन किया जायेगा जो शारीरिक और चिकित्सकीय रूप से स्वस्थ होगा। इसका प्रमाण पत्र उसके पास होना चाहिए।

ट्रेनिंग कैसे मिलेगी

जो भी कोई उम्मीदवार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank) में अपरेंटिस के पदों पर चयनित होने के बाद उन्हें ऑन जॉब ही ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए अलग से उन्हें समय नहीं दिया जायेगा। उन्हें सैलरी भी पहले ट्रेनिंग पीरियड के हिसाब से ही दी जाएगी।

कितनी देनी होगी आवेदन फीस

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank) में अपरेंटिस के पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु लोगों को आवेदन फीस का भुगतान भी करना होगा। इन पदों के लिए आवेदन करने हेतु सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 800 रुपये + GST देनी होगी। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति /सभी महिला उम्मीदवार को आवेदन फीस के रूप में 600 रुपये + GST देनी होगी। इसके अलावा आवेदन फीस के रूप में PWBD उम्मीदवारों को 400 रुपये + GST देनी होगी। किसी भी श्रेणी के उम्मीदवार को आवेदन फीस माफ़ नहीं की गई है।

कैसे कर सकते है आवेदन

अगर आप भी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में निकली अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसकी आवेदन प्रक्रिया के बारे में हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहे है। आइये जानते है विस्तार से….

  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.centralbankofindia.co.in/en/recruitments पर जाना होगा।
  • इस वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद आपको अपरेंटिस के पदों पर निकली भर्ती के आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी और फिर इसमें लॉगिन करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फार्म खुलेगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको सही से दर्ज करनी होगी और जरूरी दस्तावेज भी स्कैन कर अटैच करने होंगे।
  • अब आवेदन फीस का भुगतान करने के बाद आपको इसे सबमिट कर देना है और इसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लेना।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *