Changes In Rules regarding UPI: आज के समय में ऑनलाइन पेमेंट करने का चलन काफी ज्यादा बढ़ चुका है, ऐसे में लोग कैशलेस ट्रांजैक्शन का उपयोग सबसे अधिक आज भारत में करते हुए देखे जा सकते हैं। जब से देश में नोटबंदी हुई थी, तभी से अब तक ऑनलाइन पेमेंट में भी काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है। आज लोग ₹10 रूपए से लेकर हजारो रूपए तक का पेमेंट ऑनलाइन करते हुए देखे जा सकते हैं, साथ ही अपने साथ होने वाली पेसो की धोखाधड़ी से भी बचते हैं।
UPI को लेकर नियमो में बदलाव (Changes in Rules Regarding UPI)
इस समय सरकार द्वारा ऑनलाइन पेमेंट को लेकर एक बड़ा नियम (UPI payment limit increase) बनाया गया है जो कि, लोगों के लिए खुशखबरी साबित हो रहा है। आपको बता सरकार द्वारा UPI पेमेंट की लिमिट को आप 5 लाख रुपए तक बड़ा दिया है। यदि आप किसी को ज्यादा पेमेंट करना चाहते हैं तो आप अपने UPI के माध्यम से अब इसे आसानी से कर सकते हैं।
10 जनवरी 2024 से लागू नियम
नए नियम के मुताबिक ₹5 लाख से अधिक का पेमेंट करना चाहते हैं तो, आप 10 जनवरी 2024 से भुगतान कर सकते है। NPCI ने बैंक को और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर को इस ने नियम को लागू करने के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है।
इस सेक्टर को होगा ज्यादा फायदा
इस नियम से वेसे तो फायदा काफी लोगों को मिलने वाला है, वही यदि UPI पेमेंट 5 लाख तक किया गया है तो इससे एजुकेशन सेक्टर और मेडिकल सेक्टर में लोगों को काफी सहूलियत मिलने वाली है। जहां पर ज्यादा पैसे ट्रांसफर करने की आवश्यकता होती है। ऐसे में आप इमरजेंसी में ₹5 लाख रूपए तक एक दिन में UPI के माध्यम से कर पाएंगे। इस नियम के पहले इसकी लिमिट सिर्फ ₹1 लाख तक थी।
PhonePe, Google Pay, Paytm यूजर को सहूलियत
आज के समय में सबसे ज्यादा UPI के रूप में PhonePe, Google Pay, Paytm जैसे एप्लीकेशन का उपयोग किया जाता है और ऐसे में इन यूजरकर्ताओं को इस नियम से काफी ज्यादा फायदा होने वाला है, साथ ही उन्हें अब बड़ा पेमेंट करने के लिए अब बैंक जाने की आवश्यकता भी नहीं होगी।