Chhath Puja 2023: छठ पूजा शुरू, जानिए इस पर्व से जुड़ी खास बातें
छठ पूजा 2023 दोस्तों बता दे की छठ पूजा शुरू हो गई है छठ पूजा में महापुरुष सूर्य उपासना का सबसे बड़ा त्यौहार मनाया जाता है इस पूर्व में भगवान सूर्य के साथ छठ मैया की पूजा उपासना विधि विधान के साथ किया जाता है यह सबसे कठिन व्रत है और यह सबसे कठिन व्रत माना जाता है
छठ पूजा 2023
दोस्तों आज यानी 18नवंबर से लेकर आस्था का महापर्व छठ शुरू हो रहा है छठ पूजा काफी विधि विधान से समापन होता है दोस्तों बता दे की 20 नवंबर को 4 दिन तक चलने वाला छठ पूजा के पहले दिन नहाए खाए दूसरे दिन खरना तीसरे दिन संध्या अर्घ्य और चौथे दिन उषा अर्घ्य देते हुए समापन होता है और दोस्तों आपको बता दे की छठ पूजा महापर्व सूर्य उपासना का सबसे बड़ा त्यौहार मनाया जाता है इस पूर्व में भगवान सूर्य के साथ छठी मैया की पूजा उपासना विधि विधान से किया जाता है दोस्तों माना जाता है किदुनिया का सबसे कठिन व्रत हैइस पर में आस्था रखने वाले लोग साल भर इसका इंतजार बहुत ज्यादा करते हैं धार्मिक मान्यता छठ का व्रत संतान प्राप्ति की कामना को सफलता सुखी समृद्धि और उसकी दीर्घायु के लिए किया जाता है
पूजा कैलेंडर 2023
दूसरा दिन छठ पूजा का खरना (लोहंडा) 18 नवंबर, दिन शनिवार
तीसरा दिन छठ पूजा का छठ पूजा, संध्या अर्घ्य 19 नवंबर, दिन रविवार
चौथा दिन छठ पूजा का उगते सूर्य को अर्घ्य, पारण 20 नवंबर, दिन सोमवा
छठ महापर्व नहाए-खाय प्रारंभ पूरा होता है
दोस्तों क्या आप जानते हैं व्रत बहुत ही कठिन माना जाता है इसमें 36 घंटे तक का कठिन नियमों का पालन किया जाता है वह भारत को रखा जाता होगा बहुत कठिन से छठ पूजा का व्रत रखने वाले लोग 24 घंटे अधिक समय तक निर्जल और उपवास करते हैंइस पर्व का मुख्य व्रत पुष्टि तिथि को रखा जाता है लेकिन छठ पूजा की शुरुआत कार्तिक मास में ही शुक्ल पक्ष का चतुर्थी से हो जाती है जिसका समापन सप्तमी तिथि व्रत रखा जाता है सूर्य उदय के समय अर्घ्य देने के बाद समाप्त किया जाता है यह व्रत बहुत ही कठिन महिलाओं के लिए माना गया है
भूलकर भी ना करें यह गलतियां छठ पूजा में
- छठ पूजा में आपको बता दें दोस्त छठ पर्व के दिन में भूलकर भी मांसाहारी चीजों का सेवन न करेंऔर पूजा के दिन में लहसुन और प्याज कासेवन भी ना करें
- और आपको बताने की इस दौरान व्रत रख रही महिला सूर्य देव का अर्घ्य दिए बिना किसी भी चीज का सेवन नहीं कर सकती हैं
- दोस्तों आपको बताने की छठ पूजा का प्रसाद बहुत पवित्र होता है इसे बनाते समय भूलकर भी ना करें जूठा
- दोस्तों आपको बता दे की पूजा के लिए बात से बने सिर्फ और टोकरी का ही इस्तेमाल करना चाहिए पूजा के दौरान कभी स्टील या शीशे का बर्तन ना प्रयोग करें और ना किसी को करने दें
- और दोस्तों आपको बताने कीसाथी प्रसाद जिंदगी में ही बनाएं