CISF : आजकल के युवा एक सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है और उन्हें एक ऐसी नौकरी चाहिए जो हमेशा के लिए परमानेंट हो। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो अब आपके लिए केंद्रीय सरकार की नौकरी करने का अच्छा अवसर है। आज हम आपको एक ऐसी सरकारी नौकरी के बारे में बताने जा रहे है, जिससे आपको हमेशा रहने वाली नौकरी की चिंता दूर हो जाएगी। आइये आपको बताते हैं यह सरकारी वैकेंसी के बारे में पूरी जानकारी….
आज हम जो जानकारी आपको देने जा रहे हैं वह केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में निकली भर्ती के बारे में है। अगर कोई भी युवा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में नौकरी करना चाहता है तो उसके लिए अच्छी खबर है। अगर आप पैरामिलिट्री में काम करना चाहते हैं तो CISF में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती निकली है, जिसके लिए आप आवेदन कर सकते है। अगर आप भी सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो जल्द से जल्द इन पर दोबारा आवेदन कर सकते हैं वरना अंतिम तारीख के बाद आपके आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
सरकारी नौकरी की निकली भर्ती
अगर कोई भी उम्मीदवार CISF में निकली असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया है जिसे आपको पूरा करना होगा। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आइये आपको बताते है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु आपको कौनसे दस्तावेज चाहिए होंगे, क्या योग्यता होनी चाहिए, आयु सीमा, आवेदन फीस आदि सभी की जानकारी देने वाले है।
CISF में निकली भर्ती
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि जो कोई युवा पैरामिलिट्री फोर्स में जाने के लिए तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए अब एक अच्छी खबर है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवार के लिए CISF ने कुल 836 पदों पर बहाली कर रहा है। अगर आप ग्रेजुएट है तो आप इस नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए योग्य है। इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताई गई सभी जानकारी ले लेनी चाहिए। इसके बाद आप आसानी से आवेदन कर सकेंगे।
इन पदों पर होगी भर्ती
आपको बता दें कि CISF के तहत असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती निकाली गई है और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। CISF ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के कुल 836 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों में जाति वर्ग के हिसाब से पद रखे गए हैं जिसमें से सामान्य वर्ग के लोगों के लिए कुल पदों की संख्या 649 रुपये है। इसके अलावा अनुसूचित जाति के लिए कुल 125 पद और अनुसूचित जनजाति के लिए 62 पद शामिल है। इसलिए अगर आप इनमे से किसी श्रेणी से है तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
क्या होनी चाहिए योग्यता
CISF द्वारा निकाली गई असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करने के लिए आपके पास को जरूरी लगता होनी चाहिए वरना आप इसके लिए पात्र नहीं होंगे और ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकेंगे। इसलिए हम आपको बताने जा रहे है कि असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। अगर आपके पास किसी भी विश्वविद्यालय या मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री नहीं है तो आप असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन नहीं कर सकेंगे।
क्या होनी चयन प्रक्रिया
CISF में अगर आप असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन कर रहे हैं तो यह नौकरी पाने के लिए आपको कुछ चरणों से गुजरना होगा। इसमें चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले मेडिकल परीक्षा से गुजरना होगा। इसके बाद आपको लिखित परीक्षा देनी होगी, फिर आपको फिजिकल टेस्ट से भी गुजरना होगा। अगर आप ये चरण पास कर लेते है तो आपके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किए जाएंगे। इस पूरी प्रक्रिया से गुजरने के बाद आपको मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा। अगर आप ये सभी चरण पास कर लेते है तो आपका चयन CISF के तहत निकली असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद पर हो जायेगा।
आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां
अगर आप CISF में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन कर रहे हैं तो इसकी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन फॉर्म की शुरुआत 20 जनवरी 2024 से शुरू हो चुकी है और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 फरवरी 2024 को समाप्त हो जाएगी। इसलिए इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर अंतिम तारीख से पहले आवेदन कर सकते है। आवेदन की अंतिम तारीख निकलने के बाद पोर्टल बंद हो जायेगा।
कितनी होनी चाहिए आयु सीमा
अगर आप CISF में निकली असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन कर रहे है तो इसके लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए और इसकी अधिकतम उम्र 35 साल तक हो सकती है। आयु की गणना 1 अगस्त 2023 को होगी। सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्गों को आयु में छूट भी मिलेगी। आवेदनकर्ता को अपनी आयु को साबित करने के लिए उचित दस्तावेज साथ में जमा करना होगा।
कितना देना होगा आवेदन शुल्क
अगर आप असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन कर रहे है तो आपके लिए एक खुशखबरी ये है कि आवेदन करने के लिए आपको किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन शुल्क सभी वर्ग और जाति के उम्मीदवारों के लिए माफ कर दिया गया है।
कैसे कर सकते है आवेदन
अगर आपके पास ये सभी योग्यता और दस्तावेज है तो आप इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन घर बैठे भी कर सकते है। आइये आपको बताते है इसकी स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रोसेस….
- CISF में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर आपको “रिक्रूटमेंट” का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- यहां से आपको भर्ती का नोटिफिकेशन डाउनलोड करना होगा। अब आपको नोटिफिकेशन में दी गई सभी जानकारी पढ़नी होगी।
- अब आपको ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करें। आवेदन फॉर्म ओपन होने के बाद आपको मांगी गई सभी जानकारी इसमें दर्ज करनी होगी।
- इसके साथ ही जरूरी दस्तावेज और फोटो व सिग्नेचर स्कैन कर अपलोड करने होंगे।
- अब इस आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना होगा और इसका एक प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लेना होगा।