मात्र 6 दिन के अंदर Crime Drama Film की कमाई बजट से हुई तीन गुनी

nikhil singh
3 Min Read

साल 2024 की शुरुआत होते ही फिल्म के रिलीज होने का सिलसिला शुरू हो गया है और एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हो रही है और आज 17 तारीख है, यानी अब तक साल 2024 में 17 दिन हो चुके हैं और इन 17 दिनों में साउथ की फिल्मों का अधिक बोलबाला रहा है।

Crime Drama Film को रिलीज हुए अभी कुछ दिन ही हुए है, लेकिन इस फिल्म ने अपनी बजट से भी तीन गुनी अधिक कमाई की है और इसकी कमाई को देखकर बहुत सारे लोग हैरान रह गए हैं।

बॉक्स ऑफिस पर इन दिनो साउथ की फिल्मों का बहुत अधिक बोलबाला है, क्योंकि इन दोनों कैप्टन मिलर, गुंटूर कारम, ना सामी रंगा जैसी फ़िल्में रिलीज़ हुई है और इन सभी फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई हो रही है और क्राईम ड्रामा फिल्म की तो इतना अधिक बोलबाला भी नहीं रहा, लेकिन फिर भी उसने काफी अच्छी कमाई कर ली है।

अब्राहम ओल्जर जिसे 11 जनवरी को रिलीज किया गया था, यह एक मलयालम क्राईम ड्रामा फिल्म है, जिसे ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी बहुत अधिक पसंद किया जा रहा है और इसकी बढ़ती हुई लोकप्रियता के कारण इसकी कमाई बढ़ी है।

मिधुन मैनुअल थॉमस ने इस फिल्म को किया है डायरेक्ट

मिथुन मैनुअल थॉमस जो इस फिल्म के डायरेक्टर रहे हैं, उनके निर्देशन में इस फिल्म का कार्य हुआ है और पर्दे पर अर्जुन अशोकन, अनुज मेनन, अनस्वर राजन जैसे कलाकारों ने अपना रोल अदा किया है।

आपको बता दे, कि 11 जनवरी के दिन जब यह फिल्म रिलीज हुई थी, तो फिल्म के पहले दिन ही इसने 2.8 करोड रुपए की शानदार कमाई की, वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 2.15 करोड रुपए तथा तीसरे दिन 2.7 करोड रुपए तथा चौथे दिन 3 करोड रुपए और पांचवें दिन 1.2 करोड रुपए की शानदार कमाई की।

हालांकि छठे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली और मात्र 85 लाख रुपए की कमाई हो सकी, लेकिन इसके बावजूद भी फिल्म का कलेक्शन शानदार रहा है। फिल्म का कुल कलेक्शन 22.55 करोड़ रुपए है, वहीं फिल्म का बजट 6 करोड़ रुपए है और यह अपने बजट से 3 गुनी कमाई कर चुकी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *