Delhi Police Constable Bharti 2024 : यह ख़बर उन लोगों के लिए है जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। देश में कई सारे युवा ऐसे हैं जो लंबे समय सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं लेकिन उन्हें अब तक सफलता नहीं मिल पाई है। ऐसे में आज हम उन लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं जो शायद उनके वर्षों के सपने को पूरा कर सकते हैं। दरअसल, दिल्ली पुलिस विभाग (Delhi Police) में कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती निकली है जिसमें आप लोग आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के अंतर्गत पुरुष और महिला दोनों ही आवेदन कर सकते हैं जो ऑनलाइन माध्यम से हो रहे हैं।
दिल्ली पुलिस में निकली बंपर भर्ती
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दे कि यह खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है क्योंकि दिल्ली पुलिस विभाग (Delhi Police) में कांस्टेबल के 7547 पदों पर भर्ती के लिए विभाग की तरफ से आवेदनों की मांग की गई है। इन पदों पर पुरुष और महिला दोनों की ही भर्ती की जाएगी, जिसमें से 4000 पदों पर पुरुषों की भर्ती की जाएगी और बाकी बचे 3547 पदों पर महिलाओं की भर्ती की जाएगी।
जारी किया नोटिफिकेशन
आपको बता दे कि दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (Delhi Police Constable) भर्ती के नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया के लिए 2 मार्च 2023 से आवेदन मांगे जाएंगे और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2023 तक होगी। अगर कोई दिल्ली पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करना चाहता है तो उसे अंतिम तिथि का पूरा ध्यान रखना होगा और उससे पहले आवेदन करना होगा। इसके अलावा आवेदन शुल्क भी विभिन्न श्रेणियां के हिसाब से अलग-अलग होगा। आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन जमा किया जा सकता है।
इसलिए अगर कोई भी छात्र दिल्ली पुलिस विभाग (Delhi Police) में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती प्रक्रिया का इंतजार कर रहा है तो वह इन पदों पर आवेदन कर सकता है। दिल्ली पुलिस विभाग में 7547 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
पदों का विवरण और पोस्ट का नाम
संगठन का नाम : दिल्ली पुलिस विभाग
भर्ती प्राधिकरण : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी)
पद का नाम : कांस्टेबल (पुरुष और महिला)
रिक्तियों की संख्या :7547
पद का नाम : दिल्ली पुलिस कांस्टेबल
महत्वपूर्ण तारीख
आप दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के इन पदों पर 1 सितंबर 2023 से लेकर 30 सितंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
कितनी होनी चाहिए आयु सीमा
01-01-2023 को 18-23 वर्ष, दिल्ली पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पदों पर वहीं व्यक्ति आवेदन कर सकता है जिसकी उम्र 18 साल से लेकर 23 साल के बीच है। आप दी गई उम्र सीमा से न्यूनतम या अधिकतम उम्र के हैं तो इन पदों पर आवेदन नहीं कर सकते हैं।
क्या होगा चयन का तरीका
दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (Delhi Police Constable) के पद पर चयनित होने की इच्छा रखने वाले छात्र इस बारे में भी जरूर जाना चाहते हैं कि चयन की प्रक्रिया किस तरह से होगी। इसलिए हम आपको बता दे कि सबसे पहले कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) लिया जाएगा जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। जो कोई कंप्यूटर आधारित टेस्ट पास कर लेता है उसका शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण (PET) होगा। इसके बाद में उम्मीदवार का शारीरिक मापदंड लिया जायेगा और जो इसमें भी पास हो जाता है तो उसे मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा। इस तरफ चयन की प्रक्रिया से गुजरने के बाद उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। इसके बाद उन्हें दिल्ली पुलिस विभाग (Delhi Police) में कांस्टेबल के पद पर चयनित किया जायेगा।
क्या होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता
अगर कोई उम्मीदवार कांस्टेबल के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है तो वह 10+2 यानी 12वीं कक्षा पास होना चाहिए। इसके बाद ही वह आवेदन कर सकता है।
कैसे कर सकते है आवेदन?
- अगर कोई भी इच्छुक उम्मीदवार दिल्ली पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है और उसकी आवेदन प्रक्रिया जानना चाहता है तो इसके बारे में हम नीचे स्टेप बाय स्टेप आपको बता रहे हैं।
- आवेदन करने वाले उम्मीदवार को सबसे पहले दिल्ली पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाना होगा।वेबसाइट के ऊपर आपको दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 का एक लिंक दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
- इस लिंक को खुलने के बाद होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन का लिंक दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी है।
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको आईडी और पासवर्ड बनाना होगा क्योंकि यह दिल्ली पुलिस (Delhi Police) कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने हेतु जरूरी है।
- एक बार जब रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है तो फिर आपको अपनी आईडी और पासवर्ड डालकर दोबारा लॉगिन करना होता है।
- लॉग इन करने के बाद आप दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 आवेदन पत्र देख सकते हैं और ऑनलाइन फॉर्म सावधानीपूर्वक भर सकते हैं।
- इस आवेदन में अपनी मांगी गई व्यक्तिगत जानकारी हमको दर्ज करनी होगी। इसके बाद मांगे गए दस्तावेजों को भी सही से अपलोड करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार को स्कैन कीजिए अपनी फोटो और हस्ताक्षर को भी अपलोड करना होगा।
- उसके बाद आपको जारी रखें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको आवेदन फार्म में दर्ज की गई सभी जानकारी को दोबारा सही से चेक कर लेना होगा और अगर कोई गलती हैतो उसका सुधार करना होगा।
- इसके बाद आपको नीचे दिए गए सबमिट के बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म को जमा कर देना होगा और इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख लेना होगा। इस तरह से आप दिल्ली पुलिस विभाग (Delhi Police) में निकली कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन करने से पहले दिल्ली पुलिस विभाग की तरफ से जारी किए गए इस भर्ती का नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना चाहिए। उसके बाद जब परीक्षा का समय आएगा तो आपको परीक्षा देनी होगी और नियमित चयन प्रक्रिया से आपका चयन किया जाएगा। इस तरह अगर आपको सरकारी नौकरी प्राप्त करनी है तो उसकी पूरी तैयारी करनी होगी।