न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज फिन एलेन ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले तीसरे t20 मैच में शानदार पारी खेली और अपने नाम एक शानदार रिकार्ड दर्ज कर लिया, दरअसल तीसरे t20 मैच में फिर इन्होंने 137 रनों की शानदार पारी खेली और पारी के दौरान उन्होंने 16 छक्के लगाए, जो बहुत ही अद्भुत थे, 16 छक्के लगाने के साथ ही उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
आपको बता दे, कि अफगानिस्तान के बल्लेबाज हजरतुल्लाह जाजई ने साल 2019 में आयरलैंड के खिलाफ एक मैच में 16 छक्के लगाए थे और उनका रिकार्ड टूटने से बच गया, लेकिन उनके रिकॉर्ड की बराबरी हो गई।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हो रहे t20 सीरीज में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका यह फैसला काफी बेकार साबित हुआ और उसकी बड़ी वजह न्यूजीलैंड के बल्लेबाज फिन एलेन रहे, जिन्होंने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और कोई भी गेंदबाज उनके मार से बच नहीं सका।
न्यूजीलैंड के दूसरे ओपनर बल्लेबाज ड्वेन कॉनवे सात रन के निजी स्कोर पर जल्दी आउट हो गए थे और न्यूजीलैंड ने 20 ओवरों में कुल 224 रन बनाए और पाकिस्तान को 45 रनों से यह मैच गवांना पड़ा, इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की बढ़त बना ली है।
सलामी बल्लेबाज फिन एलेन ने 16 छक्के से वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की
सलामी बल्लेबाज फिन एलेन ने मात्र 62 गेंद में 137 रनों की पारी खेली और इसमें उनका स्ट्राइक रेट 200 से भी अधिक रहा और वह खास तौर पर स्पिनर और फास्टर सभी पर हावी रहे और कोई भी गेंदबाज उन्हें परेशान नहीं कर सका, उनकी पारी के दम पर भी वह इतना बड़ा स्कोर खड़ा कर सका और उन्होंने खुद अपने नाम बड़ा कीर्तिमान हासिल किया।
मार्टिन गुप्टिल के रिटायर होने के बाद से फिन एलेन न्यूजीलैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं और वह t20 विश्व कप भी खेल चुके हैं और इस बार के होने वाले t20 विश्व कप में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है, ऐसे में उनका फॉर्म में होना न्यूजीलैंड के लिए बहुत ही आवश्यक है यदि वह आने वाले समय में अपना यह फार्म जारी रखते हैं, तो न्यूजीलैंड t20 विश्व कप में बेहतर परफॉर्मेंस कर सकता है।