Fighter : हाल ही में रिलीज़ हुई ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर द्वारा अभिनीत फिल्म Fighter को काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शक काफी प्यार दे रहे हैं। फिल्म में आपको करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय भी नज़र आएंगे और यह फिल्म सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी है। आपको बता दें यह भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म है।
इसी बीच फिल्म को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है, जिसने मेकर्स को चिंता में दाल दिया है। आपको बता दें ऋतिक और दीपिका की फिल्म Fighter अपनी रिलीज के पहले ही दिन ऑनलाइन लीक हो चुकी है। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का फुल HD प्रिंट कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगा। ख़बरों के मुताबिक कुछ वेब साइट्स ने गलत तरीके फिल्म का HD वर्जन अपनी साइट्स पर अपलोड कर दिया है। आपको बता दें इसका Fighter के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर प्रभाव पड़ सकता है।
Fighter के अलावा ये फिल्में भी हो चुकी हैं पायरेसी का शिकार
ऐसा पहली बार नहीं है और Fighter से पहले भी कई फ़िल्में इसका शिकार हो चुकी हैं। इससे पहली भी कई फ़िल्में पायरेसी का शिकार हुई हैं, जिनमें प्रभास की फिल्म ‘सालार’ भी शामिल है। ये फिल्म टेलीग्राम, तमिलरॉकर्स, मूवीरुलज़, और तमिलएमवी जैसी कई टोरेंट वेबसाइटों पर फुल HD में डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो गई थी। रिलीज़ के बाद डंकी, एनिमल समेत कई फिल्में ऑनलाइक लीक हो चुकी हैं।
अगर बात करें ‘Fighter’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो फिल्म ने एडवांस बुकिंग में काफी अच्छी कमाई की। इसे देखते हुए उम्मीद थी कि फिल्म अपने ओपनिंग डे पर करीब 25 करोड़ रुपये की कमाई करने में कामयाब रहेगी। हालांकि फाइटर ने अपनी रिलीज़ के पहले दिन कुल 22 करोड़ रुपये कमाए।