Honda Activa 6G अपनी शानदार माइलेज और आकर्षक लुक के कारण लोगों की पहली पसंद बन गई है, इस स्कूटर को आप मात्र ₹22000 में भी खरीद सकते हैं। Honda Activa 6G को पिछले साल 15 जनवरी को लांच किया गया था और इसमें इतने सारे फीचर्स दिए गए हैं, कि यह दो पहिया वाहनों को भी टक्कर दे सकती है।
होंडा एक्टिवा 6G के मॉडल में बहुत सारे बदलाव किए गए हैं तथा इसका डिजाइन बिल्कुल नया हो गया है तथा इसके साइड पैनल में मामूली परिवर्तन किया गया है। तो यदि आप Honda Activa 6G स्कूटर के सभी फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी चाहते हैं, तो अंत तक इस लेख को पढ़ें।
Honda Activa 6G Scooter Features in Hindi
Features – Honda Activa 6G स्कूटर में मल्टी फंक्शन बटन दिया गया है तथा इसमें स्टार्ट स्टॉप बटन और पासिंग भी दिया गया है, जिससे स्कूटर बिना किसी आवाज के स्टार्ट हो जाता है और बहुत सारे लोगों को इस स्कूटर के चालू होने के बारे में पता भी नहीं चलता है।
इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, रिमोट हैच ओपनिंग, फ्यूल फिलिंग कैप दिया गया है तथा सीट को खोलने और बंद करने के लिए 3 मोड सुविधा दी गई है तथा 18 लीटर का बड़ा बूट स्पेस भी दिया गया है।
Engine – Honda Activa 6G में 109 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 8000 आरपीएम पर 7.68 बीएचपी का पावर दे सकता है, वही 5,250 आरपीएम पर 8.79 NM का टॉर्क उत्पन्न कर सकता है। नए मॉडल में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम टेक्नोलॉजी लगाया गया है।
Mileage – Honda Activa 6G स्कूटर में आपको पहले की अपेक्षा 10 गुना अधिक माइलेज मिलेगा, यानी जहां पहले 35 से 40 kmpl का माइलेज मिलता था, वहीं अब 50 से 55 kmpl का माइलेज मिलेगा।
Honda Activa 6G में मिलेगा बड़ा व्हील स्पेस
Honda Activa 6G स्कूटर में बड़ा व्हील स्पेस दिया गया है, वहीं इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी काफी अच्छा है। स्कूटर के फ्रंट में 12 इंच का पहिया तथा रियर में एडजेस्टेबल फंक्शन दिया गया है, इस नए फंक्शन के माध्यम से आपको खराब रास्ते पर मदद मिल सकती है तथा इसमें काम्बी ब्रेक भी दिया गया है, वही फ्रंट साइड में डिस्क ब्रेक भी मिलता है।