iPhone 16 Pro Launch In India : जानिए कैसा होगा दिखने में नया iPhone 16 Pro, यहां देखें प्राइस फीचर्स

nikhil singh
3 Min Read

iPhone 16 Pro Launch In India : आपको यह तो पता ही है कि जब बात Smartphones की आती है, तो Apple किसी किंग से कम नहीं है। कंपनी द्वारा हर साल अपनी iPhone सीरीज का एक नया मॉडल लॉन्च किया जाता है और इसी कड़ी में कंपनी ने पिछले साल iPhone 15 लॉन्च किया था। अब नया साल आ गया है और इसी के साथ Apple भी अपने अगले मॉडल के लॉन्च तैयारी कर रहा है। कंपनी अपने हर नए iPhone मॉडल में ग्राहकों के लिए कुछ नया लेकर आती है और ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिलने वाला है।

आपको बता दें जानकारी के मुताबिक इस बार Apple अपने iPhone 16 Pro में एक नया कैमरा मोड्यूल लेकर आने वाला है। खबर है कि इस साल आने वाले iPhone 16 Pro रेडिकिल कैमरा मोड्यूल देखने को मिल सकता है। इन्टरनेट पर इसकी कुछ तस्वीरें भी लीक हो चुकी हैं और आज हम आपको iPhone 16 Pro की लॉन्च डेट से लेकर स्पेक्स और प्राइस तक सारी जानकारी देने वाले हैं।

iPhone 16 Pro Specs And Features

अगर बात करें फ़ोन के स्पेक्स की तो यह iOS v18 पर बेस्ड है और बायोनिक A18 प्रो चिपसेट के साथ आता है। फ़ोन में आपको IP68 वाटर रेटिंग, 6.12 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले मिलेगी, जो 1200 x 2666px रेजोल्यूशन, 2500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। फ़ोन में आपको डायनामिक आइलैंड देखने को मिल जाएगा।

ChipsetApple A16 Pro
RAM (GB)N/A
Storage (GB)128, 256, 512, 1TB
Display6.1-inch, 2556 x 1179 pixels
Front Camera12MP
Primary Camera48MP + 12MP + 12MP
Battery23 hours video playback, 75 hours audio playback
Operating SystemiOS 18

इसी के साथ iPhone 16 Pro में आपको 3334 mAh की Li-ion की नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलेगी और यह फ़ोन फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। बात करें कैमरा की तो इसके रियर में आपको 48 MP+12 MP+12 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा और फ्रंट में एक 12MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके कैमरा एप्प में आपको स्मार्ट HDR 5, नेक्स्ट जेन पोर्ट्रेट, नाईट स्लो मोशन, पनोरमा और AI फीचर्स देखने को मिलेंगे।

iPhone 16 Pro Launch Date And Price

आपको बता दें फ़िलहाल iPhone 16 Pro की लॉन्च डेट को लेकर कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि यह 7 सितम्बर 2024 को भारत में लॉन्च हो सकता है। वहीं बात करें फ़ोन की कीमत की तो इसके बेस वेरिएंट की कीमत करीब 1,37,900 से शुरू हो सकती है। यह फ़ोन चार कलर आप्शन ब्लैक, वाइट, ब्लू और नेचुरल टाइटेनियम में देखने को मिलेगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *