jio : नए साल की शुरुआत में JIO कंपनी द्वारा अपना लेटेस्ट 5G मोबाइल फोन jio phone 3 5G को लांच किया गया है जो कि, इस समय लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इसके अंदर आपको कोई तरह के बेहतर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिल जायेगे।
jio phone 3 5G
jio ने हाल ही में काफी कम दामों के साथ भारतीय बाजार में इस फोन को लांच किया है, जिओ टेलीकॉम कंपनी ने नए सेगमेंट और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ बने इस “jio phone 3 5G “मोबाइल को कम बजट के साथ कई आकर्षक फीचर्स में उपलब्ध करवाया है।
jio phone 3 5G फीचर्स (jio phone 3 5G Features)
jio phone 3 5G के साथ में एक बड़ा 2.4 Inch Large Display दिया जा रहा है। इसके साथ ही 512 Ram और 4GB का इंटरनल स्टोरेज इसमें शामिल है। जिओ का यह स्मार्टफोन उन ग्राहक के लिए बेहतर साबित है, जो कम कीमत के साथ अच्छे स्टोरेज वेरिएंट वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं।
5000 MAh की पावरफुल बैटरी (Powerful battery of 5000 mAh)
इस फोन के साथ में आपको काफी पावरफुल बैटरी मिल रही है। इसमें आपको 5000mh का बैटरी बैकअप दिया गया है जो की काफी लंबे समय तक use करने में मदद करता है। इसके साथ इसमें आपको 1।3 GHz का कार्ड प्रोसेसर दिया है जो, कि नॉर्मल यूजर्स के लिए काफी बेहतर परफॉर्म करता है।
2 साल की फ़ोन वारंटी (2 years phone warranty)
फोन के साथ में आपको 2 साल की वारंटी भी प्रदान की जा रही है। अगर आपके फोन में किसी तरह की कोई भी तकनिकी खराबी आती है तो, आप इस वारंटी पीरियड में इस फोन को आसानी से रिपेयर करवा सकते हैं।
jio phone 3 5G price
जिस तरह से जियो द्वारा अपना 4G फोन लॉन्च किया गया था, उसी तरह से इस बार jio phone 3 5G को भी कम बजट के साथ 5G फीचर्स में लॉन्च किया गया है। jio phone 3 5G स्मार्टफोन की प्राइस की बात की जाए तो इसे भारतीय बाजार में इस समय मात्र 4499 में लॉन्च किया गया है जो की, अन्य कंपनियों के तुलना में काफी सस्ता स्मार्टफोन है। यह स्मार्टफोन आसानी से 5G को सपोर्ट करता है। कम बजट में यह कई सारे फीचर्स भी आपको उपलब्ध करवा रहा है।