इस समय Jio कंपनी अपने ग्राहकों को कई तरह के फायदे पहुंचने पर काम करते हुए देखी जा सकती है। आज Jio कंपनी आपको सिर्फ टेलीकॉम सेक्टर में ही देखने को नही मिलती है, इस समय आपको इस कंपनी के जुड़े हुए कई गैजेट्स भी मार्केट में दिखाई दे जाएंगे।
Jio Smartwatch Launch
आपको बता दे की Jio कंपनी द्वारा काफी कम कीमत के साथ एक Smartwatch को पेश किया गया है जो कि आपको फ्री कॉलिंग की भी सुविधा प्रदान करती है। इस समय Jio द्वारा भारतीय Boat कंपनी के साथ पार्टनरशिप करके एक नई स्मार्टफोन को लांच किया है।
Boat के साथ Jio ने की पार्टनरशिप
Boat कम्पनी के मालिक अमन गुप्ता द्वारा बताय गया की हाल ही में एक नहीं स्मार्ट वॉच boAT Lunar Pro LTE Smartwatch की घोषणा की गई है, इसे जिओ के साथ पार्टनरशिप में उन्होंने इस स्मार्ट वॉच को लांच किया है, जिसका नाम Lunar Pro LTE Smartwatch रखा गया है जो की, LTE सपोर्ट करती है। इसके साथ ही इसका फायदा jio यूजर्स को भी काफी ज्यादा होने वाला है।
बिना स्मार्टफोन के call और MSG की सुविधा
Lunar Pro LTE Smartwatch का खास फीचर यह है कि, लोग इसे बिना स्मार्टफोन को साथ रखें भी इससे कॉल कनेक्ट कर सकते हैं क्योंकि इस स्मार्ट वॉच के अंदर ही आपको सिम दिया जाता है जो कि, आपको कॉल कनेक्ट करने में काफी मदद करता है, साथ ही आप इसके माध्यम से मैसेज भी भेज सकते हैं।
Lunar Pro LTE Smartwatch Price
इस Smartwatch की कीमत की बात की जाए तो इसे इस समय 9,999 रुपए में लॉन्च किया गया है इतने कम पैसों में या काफी अच्छी Smartwatch है। साथ ही इसका डिजाइन और इसका काफी बेहतरीन लुक लोगो को पसंद आ रहा है।
3 महीने के लिए Free
यदि आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर ऑर्डर के लिए यह उपलब्ध है। अगर आप इसे आज ही आर्डर करते हैं तो, Jio का 399 वाला प्लान 3 महीने के लिए आपको फ्री में मिलने वाला है, लेकिन इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको जिओ के नया सिम कार्ड लेना होगा।