टेस्ट सीरीज के लिए Kane Williamson की हुई टीम में वापसी, यहां देखें न्यूजीलैंड का स्क्वाड

nikhil singh
3 Min Read

Kane Williamson : आपको बता दें इस समय विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुई ज्यादातर टीमें टेस्ट सीरीज खलने में व्यस्त हैं। सभी टीमें नंबर 1 और नंबर 2 की पोजीशन पाने के लिए जमकर मेहनत कर रही हैं। जानकारी के लिए बता दें केवल नंबर 1 और 2 वाली टीमें ही इस खिताब का फाइनल मुकाबला खेलेंगी। इसी के चलते सभी टीमें पूरी कोशिश कर रही हैं कि वह नंबर 1 या 2 की पोजीशन पर रहे। इसी बीच न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी Kane Williamson ने टीम में वापसी कर ली है, जिससे टीम के साथ-साथ फैंस भी काफी खुश हैं।

Kane Williamson कि वापसी से खुश हैं फैंस

आपको बता दें 8 फरवरी से न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मुकाबलों की टेस्ट खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच 4 से 8 फरवरी के बीच, वहीं दूसरा मुकाबला 13 से 17 फरवरी के बीच खेला जाना है। न्यूजीलैंड यह सीरीज अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी और सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है। Kane Williamson की वापसी से फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर है। हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के दौरान केन विलियमसन को चोट लगी थी, जिसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे थे।

लेकिन अब Kane Williamson ने वापसी कर ली है और फैंस का उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते देखने का इंतज़ार ख़तम होने वाला है। इसी के साथ ICC World Cup 2023 में धमाल मचाने वाले रचिन रविंद्र को भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में मौका दिया गया है। अब यह देखना है कि टेस्ट सीरीज में यह खिलाड़ी किस तरह का प्रदर्शन करता है। टेस्ट में रचिन ओपनिंग नहीं करेंगे, बल्कि मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आएंगे।

न्यूजीलैंड का स्क्वाड

टिम साउदी, टॉम ब्लंडेल, डेवोन कॉन्वे, टॉम लैथम, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, विल ऑरोर्के, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, रचिन रवींद्र, नील वैगनर, केन विलियमसन, विल यंग।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *