Lakhpati Bahana Yojana 2024: महिलाओं को मिलेंगे सालाना 1,20,000 रुपये, इस तरह करें आवेदन

nikhil singh
8 Min Read

Lakhpati Bahana Yojana 2024: हमारे भारत देश में गरीब वर्ग के लोगों के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चल रही हैं। इन योजनाओं के माध्यम से देश के हर आय वर्ग वाले व्यक्ति को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का उद्देश्य सरकार का है। इसके अलावा भारत सरकार चाहती है कि हर आय वर्ग के लोग सामाजिक और आर्थिक रूप से मजबूत हो। इसके लिए सरकार भी तरह की योजनाएं भी चल रही है। देश को आगे बढ़ाने में सिर्फ केंद्र सरकार ही नहीं बल्कि कई राज्य सरकारे भी कई तरह योजनाएं चला रही है। आज हम आपको इन्हीं में से एक योजना के बारे में बताने जा रहे हैं।

आज ऐसी ही एक योजना के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जो महिलाओं के उत्थान के लिए चलाई जा रही है। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए यह योजना चलाई जा रही है जिसका नाम लखपति बहना योजना(Lakhpati Bahana Yojana) है। दरअसल इस योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा की गई है और इसके तहत गरीब वर्ग की महिलाओं को लखपति बनाने का उद्देश्य सरकार ने रखा है। इस योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार ने इसलिए की है ताकि राज्य को विकास मिल सके और राज्य के लोगों का विकास हो सके।

हर महीने मिलेंगे 10,000 रुपये

दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को हर महीने 10,000 रुपये की आय प्राप्त करने के लिए शुरू की गई है। ताकि महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बना सके। आज इस आर्टिकल के तहत हम आपको मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई लखपति बहन योजना के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं और यह भी बताने वाले हैं कि इसके लिए आप किस तरह आवेदन कर सकते हैं? इस योजना का लाभ आप किस तरह ले सकते हैं? इसके लिए आपको कौन सी दस्तावेजों की जरूरत होगी? क्या पात्रता चाहिए? ये सभी जानकारी हम आपको आज देने वाले है।

लखपति बहना योजना

आपको बता दे कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भाई दूज के अवसर पर लखपति बहना योजना (Lakhpati Bahana Yojana) की शुरुआत की गई थी। इस योजना के माध्यम से राज्य की महिलाओं को लखपति बनाने के लिए सरकार द्वारा स्वयं सहायता समूह की मदद ली जाएगी। इस योजना के तहत हर गांव हर शहर की महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़कर लखपति बनाया जाएगा। इससे महिलाएं खुद पैसा कम करें अपने परिवार का खर्च चला सके।

राज्य की हर वर्ग की महिला इस योजना का फायदा उठा सकती है। इस योजना का संचालन मध्य प्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाएगा। इस योजना का संचालन महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत बनाने के लिए किया गया है।

लखपति बहना योजना का उद्देश्य

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई लखपति बहना योजना (Lakhpati Bahana Yojana) की शुरुआत राज्य की हर महिला को आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत बनाने के लिए की गई है। इस योजना के माध्यम से महिला स्वयं आय अर्जित कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकेगी और उसे किसी अन्य पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। यह योजना राज्य की प्रत्येक महिलाओं को हर महीने 10 हजार रुपए यानी प्रतिवर्ष 1,20,000 रुपए की आय प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करेगी। इस योजना को सफल बनाने के लिए विभिन्न स्वयं सहायता समूह सरकार की मदद करेंगे।

कितनी मिलेगी राशि

मध्यप्रदेश की लखपति बहना योजना (Lakhpati Bahana Yojana) के माध्यम से राज्य की महिलाओं को हर महीने 10,000 रुपये यानी सालाना 1,20,000 रुपये की मदद प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। इसके लिए प्रत्येक लाडली बहन को स्वयं सहायता समूह (SHG) में शामिल होने के लिए 10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी सरकार द्वारा SHG को भी आर्थिक सहायता दी जाएगी और इसका उपयोग स्वयं सहायता समूह द्वारा विभिन्न आर्थिक गतिविधियों में भाग लेने हेतु किया जायेगा। इस योजना के माध्यम से 2025 तक सभी बहनों को स्वयं सहायता समूहों में शामिल कर हर महीने 10,000 रुपये की आय प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हो सके।

योजना के लाभ और विशेषताएं

  • स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर लाडली बहनें विभिन्न आर्थिक गतिविधियों में भाग ले सकती है जैसे कि हस्तशिल्प, खाद्य,प्रसंस्करण और कृषि आदि के माध्यम से आय प्राप्त कर सकेगी
  • राज्य की महिलाएं इस योजना से जुड़कर अपनी हर छोटी-मोटी जरूरत को पूरा कर सकेगी।
  • इस योजना से राज्य सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देगी जिस महिला निर्भर होकर समाज में सिर उठाकर चल सके।
  • इस योजना के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।
  • इस योजना के माध्यम से महिलाएं स्वयं आय अर्जित कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर सकेगी।

क्या होनी चाहिए पात्रता

  • इस योजना के लिए केवल मध्य प्रदेश की महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और का सामान्य वर्ग की सभी गरीब महिलाएं इस योजना के लिए पात्र होंगी।
  • इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए महिला की न्यूनतम उम्र 21 साल होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाली महिला या उसके परिवार में कोई भी सरकारी सेवा या नौकरी में कार्यरत नहीं होना चाहिए।
  • राज्य की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता बहनें इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकती है।

जरूरी दस्तावेज

अगर कोई महिला लखपति बहना योजना के लिए आवेदन करना चाहती है तो उसके पास कुछ जरूरी दस्तावेज भी होने चाहिए। जैसे कि आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक खाता पासबुक आदि।

कैसे कर सकते है आवेदन

अगर आप भी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और लखपति बहना योजना (Lakhpati Bahana Yojana) के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि अब तक राज्य सरकार ने इस योजना के लिए आवेदन की शुरुआत नहीं की है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इस योजना को लागू करने की घोषणा की गई थी।

उन्होंने कहा था कि मध्य प्रदेश में उनकी सरकार दोबारा बनने पर इस योजना को शुरू किया जाएगा। इसलिए अब वापस मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार आ चुकी है और इस योजना को भी जल्दी लागू किया जा सकता है। जैसे ही सरकार द्वारा यह योजना शुरू की जाएगी आप इसमें आवेदन कर सकते हैं और इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *