Lakhpati Didi Yojana : क्या है लखपति दीदी योजना? सरकार ने अंतरिम बजट में भी किया है इसका जिक्र

nikhil singh
8 Min Read

Lakhpati Didi Yojana : देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट की घोषणा है। आज 1 फरवरी के दिन संसद में वित्त मंत्री ने कई घोषणाओं के बारे में जानकारी दी है और इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा 10 साल में किए गए विकास के कार्यों के बारे में भी जानकारी दी है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए उठाए गए कदम और योजनाओं के बारे में जानकारी दी है। कई सारे ऐसे काम है जो केंद्र सरकार ने पिछले 10 वर्षों में किए हैं और हाल ही में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से देश में उन्होंने जनता का दिल जीत लिया है।

वित्त मंत्री ने पेश किया अंतरिम बजट

इसके अलावा पिछले कुछ सालों में ऐसे काम भी मोदी सरकार ने किए हैं जो देश की प्रगति में सहायक रहे है। वित्त मंत्री ने निर्मला सीतारमण बजट 2024 को पेश किया है जो एक अंतरिम बजट है क्योंकि यह लोकसभा चुनाव होने से पहले केंद्र में बैठी भाजपा सरकार द्वारा पेश किया गया है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पुराने और नए टैक्स स्लैब में इस बार कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा। जनता को इससे उम्मीद थी कि इस बार भी टैक्स से संबंधित कोई नया नियम लागू किया जाएगा।

पीएम मोदी ने की तारीफ

उसके अलावा देश के प्रधानमंत्री की श्री नरेंद्र मोदी ने भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की इसलिए तारीफ की क्योंकि उन्होंने एक संतुलित बजट पेश किया है। इस बार केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त मंत्री के पद पर रहते हुए छठा केंद्रीय बजट पेश किया है। वित्त मंत्री ने अंतरिम बजट 2024 को पेश करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी है और इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी आशा वर्कर्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और हेल्पर्स को भी कवर किए जाने की बात की है।

मोदी सरकार ने किए ये काम

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतिम बजट पेश करते हुए देश में आवास योजना को बढ़ाने के बारे में भी बात की है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पीएम आवास योजना के अंतर्गत 70 फीसदी घर महिलाओं को दिए गए हैं। इसके अलावा पीएम संपदा योजना के बारे में बात करते हुए कहा कि इसी योजना के तहत देश के 38 लाख किसानों को लाभ हुआ है और आगे भी केंद्र सरकार किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए कई सारी योजनाए शुरू कर रही चुकी है।

इसके अलावा अंतरिम बजट को पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि 9 साल से लेकर 14 साल तक की लड़कियां जिन्हें सर्वाइकल कैंसर है उन्हें वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके साथ ही यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और आराम को देखते हुए 40,000 सामान्य रेलवे बोगियों को वंदे भारत रेल की बोगियों में बदलने की तैयारी की जाएगी।

क्या है लखपति दीदी योजना

इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा लखपति दीदी योजना की शुरुआत में की गई थी और इसके बारे में बात करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि अब सरकार लखपति दीदी योजना का विस्तार करेगी। इसे अब 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अब तक देश की करीब 1 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जा चुका है। इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी कि भाजपा सरकार के 10 साल के कार्यकाल में अब तक महिलाओं को 30 करोड़ मुद्रा योजना ऋण दिए जा चुके है।

इसके साथ ही लखपति दीदी योजना से अब तक करीब देश की 9 करोड़ महिलाओं के जीवन में बदलाव और आत्मनिर्भरता देखने को मिल चुकी है। ये स्वयं सहायता समूह परिवर्तन के उतप्रेरक के रूप में सामने आए है और महिलाओं को वित्तीय स्वतंत्रता के साथ सशक्त बनाकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी बदला जा रहा है।

स्वयं सहायता समूह कर रही मदद

इसके साथ ही केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बात करते हुए देश में मौजूद 83 लाख स्वयं सहायता समूहों की तरफ से निभाई गई भूमिका पर जोर दिया है, जो सामूहिक रूप से देश में 9 करोड़ महिलाओं के जीवन को प्रभावित कर रही हैं। इसके अलावा देश में चल रही लखपति दीदी योजना की सफलता का श्रेय स्थानीय पड़ोस में मासिक शिविरों की स्थापना को दिया जा रहा है। जहां पर पात्र महिलाओं, मुख्य रूप से निम्न आय वर्ग वाली महिलाओं को ऋण दिया जा रहा है।

क्या है लखपति दीदी योजना के लाभ

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई लखपति दीदी योजना के तहत महिलाओं को कई प्रकार से लाभ दिए जा रहे हैं। इस योजना के द्वारा आर्थिक रूप से महिलाएं सशक्त हो रही हैं। निम्न आय वर्ग वाली महिलाओं के लिए लखपति दीदी योजना के तहत वर्कशॉप खोले जा रहे हैं। इसके साथ ही महिलाओं को बताया जा रहा है कि उनके लिए शिक्षा कितना ज्यादा महत्व रखती है और यह फाइनेंस में कितनी मदद करती है।

केंद्र सरकार की लखपति दीदी योजना के तहत लाभ लेने वाली महिलाओं को स्टार्टअप शुरू करने में भी मदद मिल रही है। ऐसी महिलाओं को पढ़ाई करने के लिए और छोटा-मोटा कोई काम करने के लिए लोन दिया जा रहा है। इसलिए उन्हें किसी अन्य व्यक्ति पर निर्भर नहीं होना पड़ रहा है। लखपति दीदी योजना से महिलाओं को आर्थिक मदद दी जा रही है।

लखपति दीदी योजना के तहत निम्न आय वाली और गरीब वर्ग की महिलाओं को ऐसा बताया जा रहा है कि वह बैंक खाते में किस तरह से अपना पैसा बचत के रूप में रख सकती हैं? इसके अलावा जब उन्हें जरूरत पड़े तो वह पैसा किस तरह से दूसरी जगह इन्वेस्ट भी कर सकती हैं? इसके अलावा महिलाओं को इस योजना के तहत डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करना भी सिखाया जा रहा है ताकि वह आत्मनिर्भर बन सके।

लखपति दीदी योजना के तहत आपको शिक्षित होने के साथ-साथ ही अपने बच्चों की पढ़ाई और उन्हें आगे बढ़ने का कॉन्फिडेंस भी मिलता है। इस तरह से वह खुद का और अपने बच्चों का एक बेहतर भविष्य बना सकती हैं। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के पीछे की सोच हर जगह की महिलाओं के लिए पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को आगे बढ़ाने और उन्हें सबसे आगे करना ने।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *