Leo Box Office Collection Day 4:लियेा ने चौथे रिकॉर्ड तोड़ कमाई

indiataaza.com
3 Min Read

लियेा ने चौथे रिकॉर्ड तोड़ कमाई विजय की यह मूवी काफी फैंस लोगों को पसंद आ रहा है इस हिसाब से रखता है कि ऐ सब मूवी को टक्कर दे सकती है

लियो ने अपने पहले ही दिन की100 करोड़ आंकड़ा पार कर लिया है वहीं अब अपने चार दिन का कलेक्शन के साथ 200 करोड रुपए का क्लब में शामिल होने के बाद अब करीब आ गई है

न्यू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन चौथा दिन विजय थलापति की फिल्म ‘लियो बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचा रही है अगर बात करें 19 अक्टूबर को थिएटर में रिलीज हुई थी और अब चार दिन बीत चुके हैं यह फिल्म रिकॉर्ड तोड़ते ही जा रही है जहां ‘लियो ने दो दिन में एक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ आंकड़ा पार कर लिया था वही आप अपने चार दिन के कलेक्शन के साथ 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के करीब आ गई है

अगर रिपोर्ट की बात करें तो उसके मुताबिक लियो ने पहले दिन 64.8 का कारोबार किया था वही दूसरे दिन की अगर बात करें तो फिर मैं 35.25 करोड़ और तीसरे दिन की बात करें तो 39.66 करोड़ कमाए थे और फिल्म के चौथे दिन की कलेक्शन की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक लियो उन्हें चौथे दिन 40 करोड़ कमा सकती है इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म की कुल कमाई179.71 करोड रुपए हो जाएगी

दिनकलेक्शन
Day 164.8
Day 235.25
Day 339.66
Day 440
कुल179.71

Thalapathy Vijay की रिपोर्ट 

अगर इसकी रिपोर्ट की बात करें तो हम देख सकते हैं कि लिए जिसमें तलपती विजय मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं इस फिल्मको बनाने में करीब 250 से 300 करोड रुपए खत्म हो चुका है अगर अपनी बजट को  कवर कर पाती है कि नहीं दर्शकों ने उम्मीद काफी लगाई है की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट कर जाएगी और तगड़ा कमाई कर सकती है और दर्शकों को खूब पसंद आ रही है फिल्म

लियो’ एक्शन से भरपूर फिल्म है जिसके डायरेक्शन साउथ की दिग्गज डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने किया है इसमें इस फिल्म को फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे हालांकि अब रिलीज के बाद इस पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं लियो’ विजय के साथ संजय दत्त और तृषा कृष्णन भी लीडर रोल में निभाते दिखाई देंगे आपको

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *