Mercedes कम्पनी ने बनाई मिडिल क्लास फैमिली के लिए अत्याधुनिक SUV, जिसकी कीमत होगी काफी कम, देखे इसके फीचर्स

nikhil singh
3 Min Read

Mercedes : इस समय भारत में SUV का चलन काफी बढ़ चुका है, ऐसे में कई बड़ी कंपनियां भी मिडिल क्लास फैमिली के लिए कम कीमत के साथ में SUV मॉडल लॉन्च करते हुए नजर आ रही है। इसी कड़ी में जर्मन ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी Mercedes Benz द्वारा भी भारत में अपनी एक नई SUV मॉडल Mercedes Benz SUV को लॉन्च किया जा रहा है। इसके फीचर्स और डिजाइन काफी बेहतर होने वाला है।

Mercedes Benz SUV Body Style

मर्सिडीज़ द्वारा पेज की जा रही Mercedes Benz SUV की बॉडी पुराने मॉडल जैसी ही होगी, लेकिन इसमें कई तरह के बदलाव आपको दिखाई देने वाले हैं। इसके रियल बंपर, हेडलाइट, टेल लाइट और ग्रिल में कई तरह के बदलाव किए गए हैं, जिसकी वजह से इस एक नया लुक मिलता है जो कि, लोगों को पसंद आ रहा है।

Mercedes Benz SUV Specifications

Fuel TypePetrol Engine
Engine Displacement(cc)2999
No. of cylinder6
Transmission TypeAutomatic
Fuel Tank Capacity(Litres)93
Price15 Lakh To 25 Lakh

Mercedes Benz SUV New Interior

वहीं इस नई Mercedes Benz SUV के इंटीरियर की बात की जाए तो, यह अन्य SUV के इंटीरियर से काफी अलग होने वाला है। इसके अंदर आपको 10.25 इंच की मीडिया डिस्प्ले के साथ बेहतर साउंड सिस्टम दिया जा रहा है जो कि, आपके अनुभव को और बेहतर बनाने वाला है। इसके साथ ही वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और 10 एंबिएंट लाइट कलर के विकल्प भी भी इसमें शामिल की है।

Mercedes Benz SUV Strong Engine

Mercedes द्वारा हमेशा मजबूत इंजन का उपयोग किया जाता है और इस बार भी उन्होंने अपने इस नई SUV में 2।0 लीटर का चार सिलेंडर वाला टर्बो इंजन प्रदान किया है, जिसके माध्यम से 221hp की पावर मिलती है। इसके साथ ही 350nm का टार्क जनरेट करने में यह सक्षम है। यह इंजन 9 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगा, जो आपको बेहतर रफ़्तार प्रदान करता है।

Mercedes Benz SUV Price in India

Mercedes Benz SUV गाड़ी की कीमत की बात की जाए तो अभी तक इसके बारे में कंपनी ने खुलासा नहीं किया है, लेकिन बताया जा रहा है कि, भारत में इसकी कीमत 15 से 25 लाख रुपए के बीच हो सकती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *