Mudra Loan : इस सरकारी स्कीम में मिलता है बिजनेस शुरू करने के लिए 10 लाख का लोन, जाने कैसे कर सकते है आवेदन?

nikhil singh
8 Min Read

Mudra Loan : अगर आप आज के समय में अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपके पास थोड़ा बहुत पैसा तो होना ही चाहिए। उसके लिए आपको सेविंग करनी होती है, लेकिन अगर आपके पास सेविंग नहीं है तो आपके घर वालों के पास इतना पैसा होना चाहिए कि आप खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। अगर ऐसी स्थिति नहीं है तो अगर कोई व्यक्ति बिजनेस शुरू करेगा तो उसे बैंक से लोन लेने की जरूरत पड़ेगी। लेकिन बैंक से लिया हुआ लोन आपको अक्सर महंगा पड़ जाता है। आजकल किसी भी काम को पूरा करने के लिए लोग बैंक से ही लोन लेता है।

लेकिन आज हम आपको केंद्र सरकार की एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में शायद आपने पहले नहीं सुना होगा। इस योजना के तहत आप बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार से लोन ले सकते हैं। दरअसल सरकार की इस योजना का नाम पीएम मुद्रा लोन योजना है। आज हम आपको पीएम मुद्रा लोन योजना के बारे में बताने जा रहे है। इस योजना के तहत कौन आवेदन कर सकता है? इसके लिए क्या पात्रता चाहिए होगी? कौन-कौनसे दस्तावेज जरूरी है? आइये जानते है इन सभी सवालों के जवाब…..

2015 में शुरू हुई थी योजना

आज हम आपको केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम मुद्रा लोन योजना के बारे में बताने वाले हैं, जिसे सरकार ने 8 अप्रैल 2015 में शुरू किया गया था। इस योजना में गैर-कार्पोरेट, गैर-कृषि छोटे या माइक्रो उद्यमों के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है। इस लोन योजना को मुद्रा लोन योजना के नाम से जाना जाता है। इसके अलावा पीएम मुद्रा लोन कमर्शियल बैंक, RRBs, स्मॉल फाइनेंस बैंक, MFIs और NBFCs द्वारा भी बांटे जाते हैं। अगर आपको अपना बिजनेस शुरू करने के लिए यह लोन लेना है तो आपको भी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.udyamimitra.in/ पर जाना होगा।

पीएम मुद्रा योजना में है 3 श्रेणी

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दे कि पीएम मुद्रा लोन योजना को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। इस योजना में शिशु, किशोर और तरुण श्रेणी शामिल है। ये कैटेगरीज लाभार्थी माइक्रो यूनिट या उद्यम की ग्रोथ/डेवलपमेंट और फंडिंग जरूरतों के आधार पर बनाई गई हैं।

शिशु श्रेणी लोन

इस तरह आपको शिशु श्रेणी के तहत लोन में 50,000 रुपए की राशि दी जाती है। इस श्रेणी में वह कर्मचारी शामिल है जो शुरुआती चरण में आते हैं और अपना छोटा-मोटा व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। जिन्हें अपना बिजनेस शुरू करने के लिए कम पैसों की जरूरत है।

किशोर श्रेणी लोन

इसके अलावा पीएम मुद्रा लोन की किशोर श्रेणी में लोगों को 5 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है। इस श्रेणी में वे लोग लोन ले सकते है जो अपने छोटे से व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहते हैं और इसका विस्तार करना चाहते हैं। इसके लिए वह पीएम मुद्रा लोन की किशोर श्रेणी के तहत लोन ले सकता है।

तरुण श्रेणी लोन

इसके अलावा पीएम मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत आपको तीसरी श्रेणी का लोन भी दिया जाता है जिसे तरुण श्रेणी का लोन कहा जाता है। पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत तरुण श्रेणी के लोन में आपको 10 लाख रुपए तक की लोन राशि दी जाती है। यह राशि लोन योजना के तहत मिलने वाली सबसे अधिक राशि है। अगर कोई भी बिजनेसमैन सभी जरूरी पात्रता स्थितियों को पूरा करता है तो उसे 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जा सकता है।

कैसा होना चाहिए बिजनेस

अगर आप केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रही है पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत लोन लेना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी पात्रता भी पूरी करनी होगी। इसके अलावा बिजनेस की श्रेणी और उसके प्रकार के हिसाब से ही आपको लोन राशि दी जाती है। इसलिए हम आपको बता रहे हैं कि अगर आप नीचे दी गई लिस्ट में से कोई बिजनेस कर रहे है तो आपको लोन मिल सकता है। ये है लिस्ट….

  • स्मॉल मैन्युफैक्चरिंग एंटरप्राइज
  • दुकानदार
  • फल और सब्जी वेंडर
  • शिल्पी/कारीगर
  • खेती से जुड़ी एक्टिविटीज जैसे- मछली पालन, मधुमक्खी पालन, मुर्गीपालन, डेयरी, मत्स्य पालन, कृषि क्लिनिक और कृषि व्यवसाय केंद्र, खाद्य और कृषि प्रसंस्करण, आदि।

कहाँ से मिलेगा आपको लोन?

अगर आपको पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत लोन चाहिए तो आपको इसकी पूरी जानकारी हम दे रहे है कि आप कहाँ से ये लोन ले सकते है? आपको मुद्रा लोन बैंकों के अलावा कुछ लेंडिंग संस्थानों से भी मिल सकता है। इन संस्थानों में राज्य द्वारा संचालित को-ऑपरेटिव बैंक, रीजनल सेक्टर से ग्रामीण बैंक, माइक्रो फाइनेंस ऑफर करने वाले संस्थान, बैंक के अलावा फाइनेंशियल कंपनीज आदि शामिल है। आप इन जगहों से भी लोन की राशि पाने के लिए आवेदन कर सकते है। ताकि आपको बिजनेस के हिसाब से लोन मिल सके। अगर आप इसके लिए पात्र है तो ही आपको लोन की राशि दी जाएगी।

कैसे कर सकते है आवेदन

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दे कि अगर आपको केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत लोन चाहिए तो आपको नजदीकी बैंक की शाखा में जाना होगा और इसके लिए आवेदन करना होगा। इसके अलावा आप उद्यम मित्र पोर्टल www.udyamimitra.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है। यहां पर जाकर आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। आवेदन करने वाले व्यक्ति को कर्ज देने वाले संस्थानों की पूरी लिस्ट जारी कर दी जाएगी। मुद्रा लोन में आवेदन के लिए एड्रेस प्रूफ, आईडी प्रूफ जैसे अहम दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। आपके बिजनेस का आकलन, रिस्क फैक्टर्स और आपकी वित्तीय क्षमता को देखते हुए बैंक आपको लोन दे देगा।

दिए जा चुके है 44 करोड़ से ज्यादा कोलैटरल फ्री लोन

इसके अलावा भाजपा पार्टी द्वारा X पर वीडियो शेयर कर बताया गया है कि देश में 44 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोलैटरल फ्री लोन दिया जा चुका है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि, ‘मुद्रा योजना ने न सिर्फ उद्यमिता को बढ़ावा दिया है, बल्कि करोड़ों लोगों के जीवन में अद्भुत बदलाव लाने का काम भी किया है। मुझे यह देखकर भी बहुत संतोष होता है कि इस योजना में हमारी माताओं-बहनों के साथ ही एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय के लाभार्थियों की संख्या सबसे अधिक है।’

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *