Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024: भारत में केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा कई सारी योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं के माध्यम से वह आम जनता को कई तरह के लाभ दे रही है। देश के हर आय वर्ग के व्यक्ति के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं के माध्यम से वह देश का विकास करना चाहती है और हर आम जन को विकसित बनाना चाहती हैं। इन योजना का मुख्य उद्देश्य व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाना है और आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है। आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जो राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही है।
राजस्थान सरकार ने शुरू की योजना
राजस्थान सरकार द्वारा एक ऐसी योजना शुरू की गई है जो बालिकाओं के जन्म से संबंधित है। दरअसल राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री राजश्री योजना की शुरुआत की गई है और इस योजना के तहत सरकार द्वारा बालिकाओं के जन्म के दौरान आर्थिक सहायता दी जाती है। अगर आपको भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना है तो कुछ नियम और शर्तों को पूरा करना होगाऔर इसके बाद ही आपको इसका लाभ मिल सकता है। आइये आपको बताते हैं कि मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ किस और कैसे मिल सकता है?
क्या है मुख्यमंत्री राजश्री योजना
राजस्थान में वर्तमान मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री राजश्री योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत बेटियों को जन्म से लेकर 12वीं कक्षा तक हार्दिक सहायता दी जाती है। ताकि उनकी शिक्षा में किसी प्रकार की कमी ना हो। कई लोग बेटी के जन्म में से पहले ही भ्रूण में उनकी हत्या कर देते हैं। कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए ही राजस्थान सरकार ने यह योजना शुरू की है और इसके तहत 50,000 रुपये की धनराशि कई किस्तों में दी जाती है। राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान की बालिकाओं को प्रदान की जाएगी इसके लिए ऑफलाइन पंजीकरण करवाना होगा। यह योजना सिर्फ राजस्थान की मूल निवासी बालिकाओं के लिए है।
क्या है इस योजना का उद्देश्य
बेटी के जन्म को लेकर समाज में लोगों के अलग-अलग विचार है। कई लोग हैं जो बेटी को बोझ समझते हैं तो उन्हें जन्म देना नहीं चाहते हैं। इन लोगों की सोच में बदलाव लाने के लिए ही राजस्थान सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है। बालिकाओं के जन्म को प्रोत्साहित करने के लिए ही मुख्यमंत्री राजश्री योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान करके बेटियों को शिक्षित, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
क्या है योजना के लाभ
राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री राजश्री योजना की शुरुआत की गई है ताकि बालिकाओं के जन्म को बढ़ावा दिया जा सके। मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत राजस्थान में बालिकाओं के जन्म लेने पर उन्हें आर्थिक सहायता दी जाती है। यह आर्थिक सहायता राशि उन्हें कई किस्तों में दी जाती हैं। लेकिन इस योजना का लाभ केवल राजस्थान के निवासी ही ले सकते हैं। इस योजना के द्वारा बालिकाओं को शिक्षित, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जाएगा इस योजना से कन्या भ्रूण हत्या में कमी आएगी।
जाने कैसे मिलेगा पैसा
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत बालिकाओं को आर्थिक सहायता दी जाती है। यह सहायता राशि अलग-अलग किस्तों में दी जाती है। इस योजना के तहत बेटी के जन्म होने पर ₹2500 की सहायता राशि लाभार्थी को दी जाती है। इसके बाद 1 साल का टीकाकरण पूरा होने पर उन्हें एक बार फिर 2500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। ये दोनों किश्त जननी सुरक्षा योजना के तहत दी जाती है। इसके बाद बालिका के पहली कक्षा में एडमिशन लेने के समय 4,000 रुपये की राशि दी जाती है। इसके बाद छठवीं कक्षा में एडमिशन लेने पर 5,000 रुपये की आर्थिक राशि दी जाती है।
इसके बाद बालिका के राजकीय विद्यालय में दसवीं कक्षा में एडमिशन लेने पर 11,000 रुपये की राशि दी जाती है। बारहवीं कक्षा में एडमिशन लेने पर ₹25,000 की धनराशि सरकार द्वारा बालिका को प्रदान की जाएगी इस तरह छह किश्तों में कुल मिलाकर ₹50,000 की धनराशि राजस्थान की मूल निवासी बालिका को राजस्थान सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी किंतु बालिका का एडमिशन राज्य के किसी स्टेट गवर्नमेंट कॉलेज में हुआ हो तभी उसे इस योजना के तहत बाकी किश्तें प्राप्त होंगी।
क्या होनी चाहिए पात्रता
अगर कोई मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ लेना चाहता है तो आपको राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सभी मापदंड को पूरा करना होगा। लेकिन इस योजना का नाम केवल उन्हें बालिकाओं को मिलेगा जिनका जन्म 1 जून 2016 के बाद में हुआ है। राजस्थान प्रदेश की मूल निवासी हो इस योजना के तहत लाभ प्राप्त कर रही बेटी की यदि मृत्यु हो जाती है तो उसके बाद पैदा होने वाली संतान बेटी होती है तो उसे इस योजना का लाभ दिया जायेगा।
होने चाहिए ये जरूरी दस्तावेज
अगर आपको मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ लेना है तो आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज भी होनी चाहिए। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड की फोटोकॉपी, निवास प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी, भामाशाह कार्ड की फोटोकॉपी, चालू, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, माता पिता के बैंक, अकाउंट डिटेल्स, बालिका का जन्म प्रमाण पत्र, मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्ड, बालिका के विद्यालय में प्रवेश का प्रमाण पत्र, दो संतान संबंधित स्व घोषणा पत्र, 12वीं कक्षा की मार्कशीट आदि दस्तावेज होने चाहिए। यदि आपके पास ये सभी दस्तावेज है तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
कैसे करें आवेदन
अगर आपको मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए आवेदन करना है तो आपको विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इस योजना के लिए आवेदन करें तो आपको नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
- इस योजना के ऑफलाइन आवेदन के लिए आप किसी गवर्नमेंट हॉस्पिटल,स्वास्थ्य अधिकारी, कलेक्टर कार्यालय, या फिर ग्राम पंचायत से संपर्क कर सकते हैं।
- इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म में मिल जाएगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको सही से बनी होगी।
- इसके बाद आपको सभी दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे और सिग्नेचर या अंगूठे का निशान लगाकर भी अपलोड करना होगा।
- इसके बाद आपको सभी दस्तावेज और आवेदन पत्र संबंधित अधिकारी के पास जमा करवाने होंगे। अगर आपका वेरिफिकेशन पूरा हो जाता है तो इस योजना की लिस्ट में आपका नाम दर्ज हो जायेगा।
- इसका स्टेटस चेक करने के लिए आपको विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जहां पर आवेदन की स्थिति का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना है।
- अब मांगी गई सभी जानकारी भरकर कैप्चा कोड भरना होगा और सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आपके आवेदन की स्थिति सामने आ जाएगी।