इन दिनों इलेक्ट्रिक गाड़ियों का खूब बोलबाला है। जहाँ मार्केट में आ रही है Electric Scooter, जो मिलेगी 194 KM की दमदार रेंज में। VinFast Klara S electric scooter तमिलनाडु की इलेक्ट्रिक व्हीकल (electric vehicle) बनाने वाली कंपनी की ओर से भारतीय मार्केट में अपना किफायती दाम में इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसी के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) को 2025 में मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अब इसकी कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। यह सभी जानकारी ऑटोमोबाइल एक्सपट्र्स द्वारा मिली है।
जाने क्या है इसमें खास
VinFast Klara S electric scooter में आपको 194 किलोमीटर की दमदार रेंज देखने को मिलेगी। इसी के साथ इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटे की देखने के लिए मिलेगी वहीं आपको इसमें लेटेस्ट फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) में आपको एलएफपी बैटरी (LFP battery) का सपोर्ट देखने के लिए मिलेगा। इसी के साथ यह फुल चार्ज होने के पश्चात 194 किलोमीटर की दमदार रेंज देने वाला है और आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) में फास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन मिलेगा।
VinFast Klara S electric scooter में आपको 1.2 किलोवाट की पावरफुल हब माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर का सपोर्ट देखने को मिलेगा। वहीं इसकी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) की जानकारी में मेंशन किया गया है कि इसकी टॉप स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटे (78 kilometers per hour) की होने वाली है।
जाने इसकी कीमत
वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) में आपको मॉडर्न रेट्रो डिजाइन (retro design) देखने के लिए मिलेगा। इसी के साथ इसमें आपको कई आकर्षक फीचर्स का सपोर्ट जैसे मोबाइल कनेक्टिविटी वाई-फाई कनेक्टिविटी (Wi-Fi connectivity), ब्लूटूथ कनेक्टिविटी (Bluetooth connectivity), साउंड सिस्टम एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम और इसके साथ कई अन्य फीचर्स का सपोर्ट इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिया जाएगा। बात करे इसके शुरुआती कीमत की तो 90, 000 की होने वाली है।