WhatsApp : वर्तमान में पूरी दुनिया Whatsapp का इस्तेमाल कर रही है और आपको इसमें मैसेज, फोटोज, वीडियोज़ और पैसे आदि भेजने जैसी कई सुविधाएँ मिलती हैं। इतना ही नहीं आप चैट बॉट के इस्तेमाल से ट्रैन की टिकट भी बुक करवा सकते हैं। लेकिन क्या होगा अगर हम आप से कहें कि आप व्हाट्सप्प के ज़रिये अन्य टेलीग्राम या अन्य प्लेटफार्म पर भी मैसेज भेज सकते हैं। हो गए न हैरान, लेकिन बहुत ही जल्द ऐसा होने की पूरी उम्मीद है। आपको बता दें बहुत ही जल्द आपको Whatsapp पर थर्ड पार्टी चैट का फीचर देखने को मिल सकता है।
जानकारी के मुताबिक यूरोपीय यूनियन के डिजिटल मार्किट अधिनियम (डीएमए) द्वारा निर्धारित ज़रूरतों को पूरा करने हेतु Whatsapp यह फीचर लेकर आ रहा है। इस फीचर के आ जाने के बाद टेलीग्राम या सिग्नल जैसे ऍप्स का यूज़ करने वाले लोगों को Whatsapp यूज़ करने वाले मैसेज भेज पाएंगे। इसका मतलब है कि सेंडर को टेलीग्राम अकाउंट की ज़रूरत नहीं होगी और वह व्हाट्सएप पर ही टेलीग्राम मैसेज देख सकेगा।
एक बार फिर स्पॉट हुआ Whatsapp का यह फीचर
जानकारी के लिए बता दें Whatsapp का यह फीचर पहली बार पिछले साल स्पॉट हुआ था और अब iOS वर्जन 24.2.10.72 पर लेटेस्ट व्हाट्सएप बीटा में एक बार फिर यह फीचर देखा गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप के इस नए फीचर की सहायता से आप किसी भी थर्ड पार्टी चैट के मैसेज सीधे अपने व्हाट्सएप चैट पर देख पाएंगे। आपको इस फीचर को मैन्युअल रूप से कंट्रोल करने की सुविधा मिलेगी और आप इसे अपनी ज़रूरत के हिसाब से बंद और चालू कर सकते हैं।
Whatsapp द्वारा यह फीचर कब पेश किया जाएगा इसे लेकर फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है। लेकिन अगर कुछ रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी मार्च 2024 तक इस फीचर को पेश कर सकती है। कुछ ख़बरों के मुताबिक इस फीचर को केवल यूरोपीय यूनियन के देशों में ही पेश किया जाएगा।