अब नहीं बिकेंगे बाजार में OnePlus के फोन और टैबलेट, वनप्लस कंपनी ने लिया बड़ा फैसला

nikhil singh
4 Min Read

1 मई से वनप्लस के फोन और टैबलेट बाजार में बिकना बंद हो जाएंगे और यह फैसला चुनिंदा रिटेल चेन्स ने लिया है, क्योंकि अभी हाल में ही वनप्लस ने अपनी नई पॉलिसी जारी की थी, जिससे रिटेल चेंन्स काफी नाखुश हैं और इसलिए उसने इसे रोकने का फैसला किया है। तो आइए इस लेख में पूरे खबर को विस्तार पूर्वक जानते हैं।

Money Control की रिपोर्ट के मुताबिक, हजारों स्टोर्स ने वनप्लस के डिवाइस को बेचने से किया इनकार

अभी कुछ दिन पहले ही मनी कंट्रोल का रिपोर्ट सामने आया है, जिसमें बताया गया है, कि हजारों स्टोर्स ने वनप्लस के डिवाइस जैसे मोबाइल फोन तथा टैबलेट को बेचने से इनकार कर दिया है, यानी अब आप बाजार से इस डिवाइस को नहीं खरीद पाएंगे। वनप्लस के डिवाइस को खरीदने के लिए आपको ऑनलाइन ऑर्डर करना होगा।

वर्तमान समय में भारत में वनप्लस के 23 रीटेलर चेन्स है मौजूद

वर्तमान समय में पूरे भारत में वनप्लस की 23 रिटेलर चेन्स मौजूद है, जिसमें 4500 से भी अधिक स्टोर्स शामिल है। यह रिटेलर चेन्स भारत के कुछ लोकप्रिय राज्य जैसे तमिलनाडु, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, गुजरात और कर्नाटक जैसे राज्यों में शामिल है।

ORA के प्रेसिडेंट ने कहा, वनप्लस के प्रोडक्ट को बेचने में आ रही है समस्या

ORA के प्रेसिडेंट श्रीधर ने बयान दिया है, कि पिछले 1 साल से भी अधिक समय से उनको वनप्लस के प्रोडक्ट को बेचने में काफी समस्याएं हो रही है और उसकी सबसे बड़ी वजह है, कि वनप्लस ने जो नई पॉलिसी जारी की है उसका उन्हें नुकसान हो रहा है, उनका कहना है, कि वह वनप्लस की तरफ से बेहतर कोलैबरेशन करना चाहते थे, लेकिन फिलहाल ऐसी कोई संभावना नहीं दिखाई दे रही है। इसलिए अब 1 मई से वनप्लस के प्रोडक्ट को बंद रखने का विकल्प ही बच गया है।

1 मई से नहीं बिकेंगे स्टोर्स पर वनप्लस के प्रोडक्ट्स

ORA में लगभग 23 भारतीय ऐसे हैं, जिनका पश्चिम क्षेत्र और दक्षिण क्षेत्र में काफी बड़ा बाजार है। वर्तमान समय में वनप्लस इंडिया के डायरेक्टर रंजीत सिंह है जिनको 10 अप्रैल को वनप्लस इंडिया के प्रेसिडेंट ने पत्र लिखकर बताया, कि उन्हें प्रोडक्ट को बेचने में समस्या हो रही है और उससे कंपनी को काफी नुकसान हो रहा है और वनप्लस कंपनी स्टोर्स को बढ़ावा देने के लिए कोई भी सहयोग नहीं कर रही है। ऐसे में अब 1 मई के बाद से वनप्लस के फोन को बंद कर दिया जाएगा।

ORA के अलावा अन्य स्टोर्स से खरीद सकेंगे वनप्लस के प्रोडक्ट्स

1 मई के बाद से आप ORA के अलावा अन्य जितने भी स्टोर्स है, वहां से आप वनप्लस के प्रोडक्ट्स को खरीद सकेंगे, क्योंकि अभी अन्य स्टोर्स ने वनप्लस के प्रोडक्ट को बेचने से इंकार नहीं किया है और यदि कोई समस्या आती है, तो वनप्लस कम्पनी उसे सुधारने का प्रयास करेंगी, इसके अलावा वनप्लस के जितने भी स्टोर्स है, अथवा मार्केटप्लेस है, वहां से आप इस प्रोडक्ट को खरीद पाएंगे।

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको जानकारी दी है, कि 1 मई के बाद से ORA ने वनप्लस के मोबाइल और टैबलेट को बेचने से इनकार कर दिया है, हालांकि ORA के अलावा जितने भी स्टोर है, वहां से आप इस प्रोडक्ट को खरीद पाएंगे। उम्मीद करते हैं, आपको इस लेख में बताई गई जानकारी पसंद आई होगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *