यदि आप भविष्य के लिए सेविंग करना चाहते हैं और अच्छे निवेश योजना की तलाश में है तो, आज हम आपको एक ऐसी ही PPF योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जो की, लॉन्ग टर्म के लिए सबसे बेहतर योजनाओं में से एक मानी जाती है। इसके साथ ही आपको इसमें अच्छा खासा लाभ मिलते हुए नजर आता है।
PPF योजना के लाभ (Benefits of PPF scheme)
इस योजना से आपको कई तरह के लाभ मिलने वाले हैं। आपको बता दे की, यह ट्रिपल कैटेगरी के साथ लाभ देता है। इसमें आपको गारंटीड ब्याज दिया जाता है, जिसमें सरकार हर तिन महीने में तय करती है। वही तीसरा लाभ यह है कि, इसमें आपको सेफ्टी के साथ-साथ निवेश के लिए भी बढ़ावा मिलता है। इसमें निवेश करने पर मार्केट के उतार चढ़ाव से आपका अमाउंट पर किसी तरह का कोई फर्क नहीं पड़ता है।
1.5 लाख रुपए तक का निवेश (Investment up to Rs 1.5 lakh)
यदि आप ही सूचना पर निवेश करना चाहते हैं तो, आप हर साल 1.5 लाख रुपए तक का निवेश आसानी से कर सकते हैं। इसके साथ ही लॉन्ग टर्म सेविंग प्रोडक्ट (Long Term Saving Product ) होने की वजह से निवेशकों को इसमें कंपाउंड इंटरेस्ट भी दिया जाता है।
इस योजना के अंतर्गत आप मात्र ₹500 में अपना खाता खुलवा सकते हैं। यह खाता आप पोस्ट ऑफिस या फिर आप अपने नजदीकी किसी बैंक में जाकर खोल सकते हैं। इस खाते में वित्तीय वर्ष में कम से कम ₹500 और मैक्सिमम आप 1.5 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं।
42 लाख रुपए का फायदा (Profit of Rs 42 lakh)
यदि आप इस योजना से अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते हैं तो, आप इस योजना में ₹5000 हर महीने जमा कर सकते हैं। इस प्रकार आप सालाना निवेश ₹60,000 करते हैं और 15 सालों में जब आपका खाता मेच्योर होगा तब आपको एक मुश्त 16 लाख 27,284 रुपए मिल जाएंगे।
इसके साथ ही आप जमा पूंजी को अगले 10 सालों के लिए और बढ़ा सकते हैं, जिससे 25 सालों के बाद फंड तकरीबन आपका 42 लाख रुपए हो जाता है, जिसमें आपका योगदान 15 लाख 12,500 हो जाता है और आपको 26 लाख 4,566 रुपए का फायदा मिलता है।