Pashu Parikshak Exam 2024 : अगर कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा है तो यह खबर उनके लिए काफी अच्छी हो सकती है। आजकल देश में कंपटीशन एग्जाम का दायरा काफी बढ़ चुका है और काफी सारे लोग हैं जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में अगर कोई परमानेंट जॉब चाहता है तो वह सरकारी नौकरी की तैयारी करता है ताकि उसे नौकरी को लेकर कोई रिस्क ना हो। अगर आप दसवीं कक्षा पास है तो आपको अच्छा मौका मिल रहा है।
ऐसा इसलिए क्योंकि हम आपको आज एक ऐसे ही सरकार नौकरी के बारे में बताने वाले हैं जिसमें अगर आप 10वीं पास है तो आवेदन कर सकते हैं। ऐसे लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आ रहा है। आज हम आपको राजस्थान अधीनस्थ बोर्ड के अंतर्गत निकली पशु परीक्षक की भर्ती के बारे में बताने वाले हैं। इस भर्ती के बारे में हम आपको सारी बातें बताने वाले है कि इसमें आवेदन करने के लिए आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए? इसमें आवेदन की अंतिम तारीख क्या है और कैसे आप आवेदन कर सकते है?
पशु परिचर के पदों पर निकली भर्ती
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दे कि राजस्थान अधीनस्थ बोर्ड ने पशु परिचर के पदों के लिए भर्ती निकली है और यह भर्ती 5,934 पदों के लिए निकाली गई है। अगर आप 10वीं कक्षा पास कर चुके हैं और आपके पास मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं पास की डिग्री है तो आप इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और नोटिफिकेशन में देखकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इस तरह आप आसानी से इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
क्या है आवेदन की तारीखें
यह सरकारी नौकरी उन उम्मीदवारों के लिए निकल गई है जो दसवीं कक्षा पास कर चुके हैं। लेकिन इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपकी उम्र भी नियमों के अनुसार होनी चाहिए। इसके अलावा पशु परिचारक की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 जनवरी 2024 से शुरू हो चुकी है और इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 फरवरी 2024 है। अगर कोई भी इच्छुक उम्मीदवार पशु परिचारक के पदों पर आवेदन करना चाहता है तो वह अंतिम तारीख से पहले कर सकता है। अंतिम तारीख निकल जाने के बाद आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा और आवेदन पोर्टल बंद कर दिया जायेगा। इसके अलावा मिली जानकारी के अनुसार पशु परिचय के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन अप्रैल से लेकर जून 2024 तक किया जा सकता है।
कितना देना होगा आवेदन शुल्क
राजस्थान पशु परिचारक भर्ती 2024 की जारी अधिसूचना के अनुसार अलग-अलग श्रेणी के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। इसमें सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये तय किया गया है। इसके अलावा ओबीसी / एमबीसी / ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क की राशि 400 रुपये तय की गई है। इसके साथ ही ST/SC के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये ही तय की गई है। आवेदन में सुधार के लिए शुल्क 300 रुपये तय किया गया है।
यदि छात्र का राजस्थान SSO आईडी के माध्यम से वन टाइम रजिस्ट्रेशन हुआ है तो उसे इसी प्रकार के आवेदनशुल्क को जमा नहीं करना होगा। उच्च शुल्क एक बार पंजीकरण के लिए, अभ्यर्थी को एक बार ओ.टी. आर. शुल्क का भुगतान करने के बाद बार-बार आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। ओटीआर नहीं होने की स्थिति में इस भर्ती के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क रजिस्ट्रेशन माध्यम से जमा कराना होगा।
कितनी होनी चाहिए योग्यता
- राजस्थान पशु चिकित्सा भर्ती एवं भारत के किसी भी राज्य के सिद्धांत से प्राप्त विद्यालय से 10वीं कक्षा की पढ़ाई होनी चाहिए। या उसका समतुल्य परीक्षण पास होना चाहिए।
- राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।
- देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी में कार्य करने का ज्ञान होना चाहिए।
कितनी होनी चाहिए आयु सीमा
इस भर्ती परीक्षा के लिए आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2025 के हिसाब की जाएगी। इस हिसाब से राजस्थान पशु परिचारक के पदों पर आवेदन करने हेतु न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है और अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है। इसके अलावा राजस्थान सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट भी दी गई है।
कितना मिलेगा वेतन
पशु परिचारक के पदों पर चयनित होने वाले को हर महीने 15,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये की सैलरी दी जाएगी। यह सैलरी कौशल, योग्यता, स्थान के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। ये सैलरी वेतनमान लेवल-1 के हिसाब से दी जाएगी।
क्या होने चाहिए आवश्यक दस्तावेज
- 10वीं कक्षा की अंक छात्राएँ
- 12वीं कक्षा का मार्कशीट (अगर हो तो)
- चारपाई का रंगीन फोटो (3 माह से अधिक पुराना नहीं हो)
- लक्षण का चिह्न
- जाति प्रमाण पत्र (6 माह पुराना नहीं होना चाहिए)
- कंपनी का चालू मोबाइल नंबर और ईमेल पता
व्यवसाय स्वयं का आधार कार्ड - अन्य कोई दस्तावेज़ – जिसका शीर्षक लाभ चाहता है
है
क्या होगी चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में आपकी चयन कई तरह की परीक्षा से गुजरने के बाद होगा। जिसमें आपको सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी। इसके बाद आपको दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसके बाद आपका अंतिम योग्यता सूची में नाम आने के बाद शारीरिक परीक्षण की प्रक्रिया से भी गुजरना होगा। इसके बाद आपका चयन होगा।
कैसे करें आवेदन
- पशु परिचारक की भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु आपको सबसे पहले SSO आईडी में लॉगिन करना होगा।
- इसके बाद वेबसाइट पर जाकर होमपेज पर दिखाई दे रहे भर्ती खंड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको राजस्थान एनिमल अटेंडेंट 2024 की भर्ती का ऑप्शन दिखाई देगा और अब आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें आपको मांगी गई सभी जानकारी सही से दर्ज करनी होगी।
- उसके बाद मांगे गए सभी दस्तावेज आपको स्कैन करके अपलोड करने होंगे। इसके साथ ही अपने फोटो और सिग्नेचर का भी स्कैन अपलोड करना होगा।
- इसके बाद छात्रों को अपनी श्रेणी के हिसाब से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- आवेदन पत्र को सबमिट करने से पहले एक बार इसकी दोबारा जाँच कर लें। इसके बाद आवेदन फार्म को सबमिट करें और इसका प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख ले।