PM Jan-Dhan : देश के हर व्यक्ति को बैंकिंग सर्विस से जोड़ने के लिए सरकार ने पीएम जन धन योजना की शुरुआत की थी। इस योजना की शुरुआत इसलिए की गई थी ताकि हर व्यक्ति के पास बैंक खाता हो और वह डिजिटल लेनदेन कर सके।
पीएम मोदी द्वारा इस योजना की शुरुआत 28 अगस्त 2014 को की गई थी। इस योजना के तहत आवेदन करना जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते हैं और इसके तहत कई सारे लाभ ले सकते हैं। इसमें जीरो बैलेंस अकाउंट के साथ ही ग्राहकों को चेक बुक, पासबुक, एक्सीडेंटल इंश्योरेंस के साथ ही ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी दी जाती है।
पीएम जन धन योजना के तहत खोले गए जीरो बैलेंस अकाउंट की खासियत है कि अगर आपके खाते में ₹1 भी नहीं है तो भी आप ओवरड्राफ्ट सुविधा के तहत इससे पैसे निकाल सकते हैं। इसके अलावा यह जीरो बैलेंस अकाउंट है, इसमें आपको मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत भी नहीं है। पीएम जन धन योजना के तहत देश के करोड़ों लोगों को सेविंग अकाउंट, पेंशन और इंश्योरेंस जैसी सुविधा दी जा रही है।
कैसे खोल सकते है खाता
प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खाता खोलने के लिए आपके नजदीकी बैंक में जाना होगा। इसमें खाता खोलने के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ही आवासीय प्रमाण पत्र की जरूरत होगी। इसके अलावा 2 पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत भी होगी। अब आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा और सभी जरूरी जानकारी देनी होगी।
आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी सही से भरकर उसे सबमिट करना होगा। बैंक खाता खुल जाने के बाद आपको पासबुक और डेबिट कार्ड दिया जाएगा। उसके लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।लेकिन आपकी उम्र 10 साल से ज्यादा होनी चाहिए।इसके अलावा आप अपने पुराने सेविंग अकाउंट को भी जनधन खाते में बदलवा सकते हैं।
मिलेगी ये सुविधाएं
इस योजना के तहत खाता खोलने वाले व्यक्ति को डेबिट कार्ड के साथ ही ₹2,00,000 का एक्सीडेंटल बीमा मिलता है। इसके अलावा ₹30,000 का लाइव कवर भी मिलता है और खाते में जमा राशि पर ब्याज भी मिलता है। खाता खोलते हैं आपको ₹2,000 ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिल जाती है और बाद में इसे ₹10,000 तक बढ़ा दिया जाता है। इसमें ग्राहक को निशुल्क प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना मिल जाता है। इसके अलावा कोई सरकारी योजना का लाभ सीधे खाते में मिलता है।