PM Kusum Yojana 2024 : सरकार द्वारा देश के हर व्यक्ति की मजबूरी को ध्यान में रखते हुए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है और इनका फायदा भी उन्हें पहुंचाया जा रहा है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जनता को लाभ देने के लिए नई-नई योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं के माध्यम से सरकार देश की जनता को आत्मनिर्भर और विकसित बनाना चाहती हैं। इसी तरह देश के बुजुर्गों बच्चों, बालिकाओं, महिलाओं और देश के किसानों के लिए भी कई तरह की योजनाए चलाई जा रही है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी ही योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जो सरकार द्वारा देश के किसानों के लिए चलाई जा रही है। दरअसल केंद्र सरकार द्वारा देश के किसानों के लिए पीएम कुसुम योजना नाम की एक स्कीम चलाई जा रही है। सरकार द्वारा यह योजना पिछले काफी समय से चलाई जा रही है। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम कुसुम योजना के तहत देश के किसानों को सिंचाई के लिए सोलर पंप प्रदान किए जा रहे हैं। इस योजना के तहत आवेदन करके किसान सोलर पंप लगवाने के लिए सरकार से सब्सिडी प्राप्त कर सकते है।
PM Kusum Yojana List 2024
केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम कुसुम योजना का लाभ मिलने पर बिजली की खपत और निर्भरता में कमी आएगी और इससे बिजली बिल भी कम हो जाएगा। इसके अलावा जिन क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही थी वहां पर भी सोलर पैनल लग जाने के बाद खेती खराब नहीं होगी और फसल लहलहा उठेगी। सोलर पंप लग जाने से खेत में 24 घंटे बिजली रहेगी और किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। आज हम इस आर्टिकल के तहत आपको पीएम कुसुम योजना से जुड़ी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से….
PM Kusum Yojana 2024
प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत देश के किसानों को सोलर पंप खरीदने के लिए सब्सिडी दी जा रही है। इसी योजना के तहत किसानों को फायदा होगा कि वह कम कीमत पर सोलर पंप खरीद कर अपने खेत में लगा सकते हैं और बिजली की समस्या से राहत पा सकते हैं।जिन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति न होने के कारण और सूखे के कारण फसल बर्बाद हो जाती है, वहां भी अब किसानों को राहत मिलेगी। प्रत्येक राज्य में प्रदान की जाने वाली सब्सिडी की धनराशि अलग अलग हो सकती है। योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करके आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
पीएम कुसुम योजना लिस्ट का उद्देश्य
प्रधानमंत्री कुसुम योजना की लिस्ट जारी करने का उद्देश्य यह है कि घर बैठे आवेदन करने वाले लोगों को उनका नाम लिस्ट में चेक करने की सुविधा मिल जाती है। अगर पीएम कुसुम योजना लिस्ट में किसी किसान भाई का नाम निकल आता है तो उसे सोलर पंप खरीदने पर सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जाती है। यदि आपने भी पीएम कुसुम योजना में आवेदन किया था तो अब इसकी लिस्ट जारी की जा चुकी है जिसमें अपना नाम चेक कर सकते हैं।
किन लोगों को मिलेगा योजना का लाभ
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दे कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम कुसुम योजना का नाम देश के किसानों को दिया जाएगा। लेकिन इसमें भी किसानों को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है जिन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा। आपको बता दे, पीएम कुसुम योजना के तहत देश के सभी राज्यों के किसानो को, सहकारी समितियों को, जल उपभोक्ता संगठनों को, किसान समूहों आदि को लाभ प्रदान किया जाएगा। लेकिन इस योजना का लाभ पाने के लिए उन्हें विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।
पीएम कुसुम योजना के तहत पात्रता
लेकिन अगर आपको केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम कुसुम योजना का लाभ लेना है तो इसके लिए आवेदन करना होगा और आवेदन के लिए आपके पास योग्यता या पात्रता होना जरूरी है। इसके बाद ही आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है। अगर आप पीएम कुसुम योजना के तहत पात्र साबित नहीं होते हैं तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। इसलिए पीएम को समय योजना का लाभ लेने के लिए आपका पात्र होना जरूरी है।
- इस योजना के लिए आवेदन करने वाला भारत का निवासी होना चाहिए और उसकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
- इस योजना के तहत लघु और सीमांत किसानों को लाभ दिया जाएगा।
- दो हेक्टेयर जमीन के लिये एक मेगावॉट के सोलर पंप के लिए आवेदन किया जा सकता है।
कैसे कर सकते है आवेदन
आप केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम कुसुम योजना के तहत ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से ही आवेदन कर सकते हैं। पीएम कुसुम योजना में आवेदन करके किसान मात्र 10% खर्च से अपने खेत में सोलर पंप लगवा सकते हैं। जबकि सरकार द्वारा इस पर 90% तक की सब्सिडी दी जा रही है। आइये आपको बताते हैं कि इस योजना के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं….
- इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आपको विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
- रजिस्ट्रेशन के दौरान मांगी गई सभी जानकारी आपको दस्तावेजों के साथ सही से भरनी होगी।
- इसके साथ ही आपको अपने प्रॉपर्टी डिटेल्स, आधार कार्ड, बैंक डिटेल्स की जानकारी भी साझा करनी होगी।
- लेकिन सबसे जरूरी बात ये है कि आपकी जमीन किसी भी बिजली सब स्टेशन के 5 किलोमीटर के दायरे में नहीं होनी चाहिए। तभी आपको इस योजना का लाभ मिल सकेगा।
कैसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम
- आपको पीएम कुसुम योजना की लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इस वेबसाइट के होमपेज पर जाने के बाद आपको पब्लिक इनफॉरमेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद बेनिफिशियरी लिस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद आपको Go के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद प्रधानमंत्री कुसुम योजना की लाभार्थी लिस्ट खुलकर आ जाएगी।
- लिस्ट में आपका नाम होने पर आपको सब्सिडी पर सोलर पंप प्रदान किया जाएगा।