भारत में जल्दी लॉन्च होने जा रहा है POCO F6 Pro, मिलेंगे ये खास फीचर्स

nikhil singh
3 Min Read

Poco F6 Pro : इस समय बाजार में कई सारे स्मार्टफोन देखने को मिल रहे हैं और स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां नए-नए फीचर्स के साथ स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। ग्राहक भी नए स्मार्टफोन खरीदने के लिए बेताब रहते हैं और इसी लिस्ट में ग्राहकों की नजर लंबे समय से POCO F6 Pro पर भी टिकी हुई है। लेकिन अब ग्राहकों का इंतजार जल्दी खत्म हो सकता है क्योंकि इंटरनेट पर POCO F6 Pro की तस्वीरे तेजी से वायरल हो रही है। पहले NBTC आउट TDRA वेबसाइट के बाद अब POCO के इस स्मार्टफोन को FCC ( फेडरल कम्युनिकेशन कमीशन सर्टिफिकेट) की वेबसाइट पर भी देखा गया है।

ऐसा बताया जा रहा है कि POCO F6 Pro को Redmi K70 के रीब्रांड के रूप में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के बारे में FCC वेबसाइट पर सभी जरूरी जानकारी और फीचर्स के साथ स्पेसिफिकेशन भी दिए गए हैं।

Poco F6 Pro सर्टिफिकेशन की जानकारी

FCC वेबसाइट पर मिली जानकारी के अनुसार POCO F6 Pro को मॉडल नंबर 23113RKC6G के साथ पेश किया जा सकता है। इसके अलावा बैटरी और ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे कुछ फीचर्स भी दिखाई दे रहे हैं। इसके अनुसार POCO F6 Pro में Xiaomi HyperOS 1.0, 4,880mAh की बैटरी, और 2.4GHz और 5GHz वाई-फाई नेटवर्क कनेक्टिविटी दी जा सकती हैं।

POCO F6 Pro Specification

वैसे तो इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है लेकिन वेबसाइट के अनुसार POCO F6 Pro को Redmi K70 के रीब्रांड के रूप में पेश किया जा रहा है। इसलिए इसमें 6.67-इंच के 2K resolution OLED Display हो सकती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4000 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगी।

Operating System

शानदार परफॉरमेंस के लिए POCO F6 Pro में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 processor दिया गया जे और इसमें 16GB RAM और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है। इसमें आपको ट्रिपल प्राइमरी कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 50MP लाइट हंटर 800, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल, और 2MP मैक्रो लेंस शामिल हैं, सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

Battery Backup

POCO F6 Pro में आपको दमदार बैटरी भी दी जा सकती है जो कि 4,880mAh की होगी। जिसके साथ आपको 120W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें आपको IP53, ब्लूटूथ, फिंगर प्रिंट सेंसर जैसे स्पेशफिकेशन भी देखने को मिल सकते है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *