Rajasthan Yojana 2024 : सीएम भजनलाल शर्मा ने की 4 बड़ी घोषणाएं, पेंशन से लेकर किसानों के हित में लिए ये फैसले

nikhil singh
8 Min Read

Rajasthan Yojana 2024 : राजस्थान में बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार के दिन राजस्थान विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधा है। इस दौरान उन्होंने कानूनी व्यवस्था, महिला अपराध, सरकारी परीक्षाओं के पेपर लीक मामले, मुस्लिम तुष्टिकरण और अन्य विभिन्न मामलों में सवाल उठाते हुए पूर्व कांग्रेस की सरकार पर निशान साधा और कहा कि ‘श्रीराम व रामसेतु को काल्पनिक बताने वाली पार्टी को जनता नकार चुकी है और उन्हें उनकी जगह दिखा दी है।’

राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को राज्यपाल के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी करने, किसानों को गेहूं पर अतिरिक्त बोनस देने और पाक विस्थापितों को रहने के लिए घर और अन्य सुविधाएं देने की भी घोषणा की है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि उनकी पार्टी राज्य को 2047 तक विकसित बनाना चाहती है और और सत्तारूढ़ भाजपा अपने ‘संकल्प पत्र’ के माध्यम से किए गए सभी वादों को पूरा करेगी और राजस्थान में कानून का राज स्थापित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

इसके अलावा पूर्व कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने महिलाओं के खिलाफ अत्याचार का मुद्दा उठाने वाले अपनी ही पार्टी के मंत्री को बर्खास्त कर दिया। उन्होंने बताया कि राज्य को अपराध मुक्त बनाना वर्तमान डबल इंजन सरकार का प्रमुख उद्देश्य है।

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बताया कि हमारी प्राथमिकता मातृ शक्ति के आत्मसम्मान और सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। इसीलिए हमारे सरकार ने संकल्प लिया है कि राज्य की माता बहनों के लिए राजस्थान को देश का सबसे सुरक्षित राज्य बनायेगे।

इसके साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा के अंदर चार बड़ी घोषणाएं भी की है। राज्य सरकार द्वारा शुरू की जा रही इन सभी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिलने वाला है। इन योजनाओं में किसान सम्मन निधि योजना की राशि मे बढ़ोतरी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि बढ़ाई और एमएसपी गेहूं की खरीदी पर बोनस दिया जायेगा, पाक से विस्थापित लोगो आवास देने की योजना शामिल है।

राजस्थान विधानसभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इन चार बड़ी घोषणाओं के बारे में बताया है। विधानसभा में मुख्यमंत्री जी की तरफ से बताया गया कि केंद्र सरकार की तरफ से इस समय राज्य के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सालाना 6000 रुपये की राशि दी जा रही है लेकिन अब इसे बढ़ाकर सालाना 8,000 रुपये तक किया जाएगा। राज्य के किसानों को अतिरिक्त 2000 रुपये राजस्थान सरकार द्वारा दिए जाएंगे। इस घोषणा को पूरी करने में राज्य सरकार पर 1300 करोड़ रुपये का कर्ज बढ़ जायेगा।

इसके अलावा किसानों के लिए चार बड़ी घोषणाओं में बात करते हुए राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बताया कि राज्य के किसानों को गेहूं की एमएसपी खरीद पर 125 रुपए का अतिरिक्त बोनस सरकार द्वारा दिया जाएगा। इसका सीधा लाभ राजस्थान के किसानों को मिलने वाला है। इसके पहले गेहूं की खरीद पर MPS मूल्य 2275 रुपये मिलते थे जो अब बढ़कर 2400 रुपये हो जाएंगे।

इसके साथ ही अब राजस्थान की भाजपा सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त करने वालों के लिए भी एक बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार की ओर से राज्य के पेंशनधारियों को अब 150 रुपये हर महीने ज्यादा दिए जाएंगे। राजस्थान सरकार की इस योजना का लाभ बुजुर्ग महिलाओं और अन्य लाभार्थियों को दिया जाएगा। इस योजना के तहत वर्तमान में सरकार की तरफ से 1000 रुपये की राशि दी जा रही है। लेकिन अब ये बढ़कर 1150 रुपये हो जाएगी। इस योजना का लाभ देने के बाद राज्य सरकार पर 1800 करोड़ रुपये का भार बढ़ जायेगा।

इसके अलावा अब राजस्थान की भाजपा सरकार पाकिस्तान से विस्थापित होकर आए लोगों को भी फायदा देने का विचार कर रही है और इसके बारे में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार के दिन घोषणा भी कर दी है। सरकार द्वारा की गई इस नई घोषणा के तहत पाक से विस्थापित हुए लोगों को रहने के लिए घर और अन्य कई प्रकार की सुविधा दी जाएगी।

इसके अलावा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विपक्ष की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व की सरकार ने चुनावी साल में कई अविवेकपूर्ण निर्णय लिए हैं और इनसे राज्य के ऊपर कर्ज बढ़ाया है और राज्य कर्ज के जाल में फंसकर बीमारू बन गया है। इसलिए राज्य के विकास को वापस पटरी पर लाना सरकार का प्रमुख उद्देश्य बन गया है।

सीएम ने कहा कि पेपर लीक मामले से युवाओं के सपनों पर कुठाराघात हुआ। RPSC जैसी प्रतिष्ठित संस्था की साख को तार-तार किया गया। यहां तक कि RAS भर्ती परीक्षा में भी गंभीर अनियमितताएं सामने आईं।

पेपर लीक के मामले पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार इस मामले में मुख्य अपराधी को पकड़ने में विफल रही है, लेकिन हमारे सरकार ने सत्ता में आते हीमामले की पूरी तरह से जांच करने के लिए एसआईटी का गठन किया है। अब मामले की जांच शुरू हो चुकी है और जरूरत पड़ती है तो सीबीआई से भी इसकी जाँच करवाई जाएगी।

हाल ही में अयोध्या में हुए श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह के बारे में बोलते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि, ‘विपक्ष की सरकार रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को भी राजनीति के नजरिये से देख रही है। श्री राम और रामसेतु के अस्तित्व को नकारने वाले लोगों को अब जनता ने नकार दिया है। आने वाले समय में चुनाव में जनता इनको पूरी तरह से नकारेगी, क्योंकि राम मंदिर केवल आस्था नहीं, बल्कि देश की आध्यात्मिक स्वतंत्रता के साथ साथ आर्थिक प्रगति का भी प्रतीक है।

इसके अलावा मंगलवार के दिन राजस्थान विधानसभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्ण भारती कांग्रेस सरकार पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप भी लगाया है। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश संविधान एवं कानून से चलेगा, तुष्टिकरण से नहीं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कानून का शासन स्थापित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। इस तरह विधानसभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य की आम जनता के लिए कहीं बड़ी घोषणाएं भी की है और विपक्ष की सरकार पर भी निशाना साधा है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *