UPSC : आज के समय में हर कोई युवा रोजगार की तलाश में घूम रहा है और कई सारे युवा है जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे युवा जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं वह लगातार कोई ना कोई कंपटीशन एग्जाम देते रहते हैं और इसके लिए लंबे समय से तैयारी भी कर रहे हैं। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और सरकारी नौकरी में भर्ती होना चाहते हैं तो आपको आने वाली भर्तियों के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपके लिए संघ लोक सेवा आयोग के तहत निकली भर्ती की जानकारी लेकर आए हैं। कई सारे युवा है जो केंद्र सरकार की नौकरी करना चाहते हैंऔर उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है। अब आप भी संघ लोक सेवा आयोग के तहत निकाली इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। UPSC के तहत निकली भारतीय वन सेवा (IFS) के 150 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती प्रक्रिया के बारे में हम आपको पूरी जानकारी देने जा रहे है कि किस तरह आप आवेदन कर सकते है, क्या योग्यता होनी चाहिए, क्या पात्रता जरूरी है, आवेदन की तिथि, परीक्षा तिथि आदि के बारे में हम बताने वाले है।
UPSC IFS नोटिफिकेशन
इस आर्टिकल के तहत हम आपको संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के तहत निकाली भारतीय वन सेवा भर्ती प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे है। इसमें कुल 150 पदों पर भर्ती निकली है। ये पद भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी के है। आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से….
जाने क्या है आवेदन की तारीख
अगर आप संघ लोक सेवा आयोग के तहत निकली भारतीय वन सेवा (IFS) भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको अंतिम तारीख से पहले आवेदन कर देना चाहिए। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 14 फरवरी 2024 से शुरू हो चुकी है। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 5 मार्च 2024 रखी गई है। इन पदों पर परीक्षा 26 मई 2024 के दिन आयोजित की जाएगी। इसके लिए प्रवेश पत्र जल्द ही विभाग द्वारा जारी कर दिए जाएंगे।
क्या होनी चाहिए पात्रता
अगर आप भी संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के तहत भारतीय वन सेवा (IFS) के पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी योग्यता होनी चाहिए। अगर आप यह पात्रता पूरी कर पाते हैं तो ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूविज्ञान, वनस्पति विज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी और प्राणीशास्त्र में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा आपके पास कृषि, वानिकी या इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। अगर आपके पास ये शैक्षणिक योग्यता है तो ही आप IFS के पदों पर आवेदन कर सकते है।
कितनी रखी गई है आयु सीमा
अगर आप संघ लोक सेवा आयोग के तहत निकाली भारतीय वन सेवा के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपकी उम्र भी मायने रखती है। IFS के पदों पर निकली भर्ती के लिए केवल वही लोग आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र कम से कम 21 साल है और ये अधिकतम 32 साल तक हो सकती है। इसके अलावा नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी गई है, जो सरकारी नियमों के अनुसार होगी। इसमें एससी/एसटी/ओबीसी/उम्मीदवारों को छूट दी गई है। इसलिए इन पदों पर इस उम्र सीमा के लोग ही आवेदन कर सकते हैं। इसलिए IFS के पदों पर आवेदन करने से पहले आपको विभाग की तरफ से भर्ती से संबंधित जारी किया गया नोटिफिकेशन पढ़ लेना चाहिए।
कितनी देनी होगी आवेदन फीस
इसके अलावा संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के तहत भारतीय वन सेवा (IFS) के पदों पर निकाली इस भर्ती के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन फीस भी जमा करनी होगी। आवेदन फीस अलग-अलग श्रेणी के हिसाब से अलग-अलग तय की गई है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी अन्य, OBC श्रेणी और EWS श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में ₹100 का भुगतान करना होगा जो ऑनलाइन माध्यम से होगा। आवेदन फीस का भुगतान आप आवेदन फॉर्म भरने के बाद ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। लेकिन SC/ST और PWD श्रेणी की उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनके लिए आवेदन शुल्क शून्य हैं।
कैसे होगा IFS के पदों पर चयन
जो भी कोई उम्मीदवार भारतीय वन सेवा (IFS) के पदों पर आवेदन करेगा वो ये भी जानना चाहेगा कि इन पदों पर चयनित होने के लिए उसे किन चरणों से गुजरना होगा। अगर आपको भी इस बारे में जानकारी चाहिए तो बता दें कि IFS के पदों पर चयनित होने के लिए आपको सबसे पहले प्रारंभिक लिखित परीक्षा देनी होगी। जिसमें पास होने के बाद आपको मुख्य लिखित परीक्षा देनी होगी। ये दोनों लिखित परीक्षा पास करने के बाद आपके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशनकी प्रक्रिया से गुजरने के बाद आपका मेडिकल टेस्ट होगा। अगर आप यह सभी चरण पास कर लेते हैं तो आपका चयन IFS के पद पर होगा।
कैसे करना होगा आवेदन
अगर आप भी संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के तहत निकली भारतीय वन सेवा (IFS) भर्ती के पदों पर आवेदन करना चाहते है तो हम इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया आपको बताने जा रहे है। इसके लिए आप घर बैठे ही आवेदन कर सकते है। आइये जानते है ऑनलाइन प्रोसेस…..
- UPSC IFS भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने हेतु आपको सबसे पहले संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद आपको होमपेज पर UPSC IFOS 2024 Application Form का लिंक दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- अब आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी और रजिस्टर करने के बाद लॉगिन करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने UPSC IFOS 2024 Application Form आएगा। जिसमें मांगे गई सभी जानकारी को आप सही सही और ध्यानपूर्वक भर लेंगे।
- सभी जानकारी आवेदन फार्म में दर्ज करने के बाद आपको जरूरी दस्तावेज भी इसके साथ अपलोड करने होंगे।
- अब आपको आवेदन फार्म एक बार सही से चेक कर लेना और इसके बाद आवेदन फीस का भुगतान करना होगा।
- इसके बाद आवेदन फार्म को सबमिट कर सकते हैं और इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं।