Royal Enfield : आज के समय में युवाओं द्वारा Royal Enfield की बुलेट को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. अगर आप भी दो पहिया वाहनों में Royal Enfield की गाड़ी को लेने की इच्छा रखते हैं तो, आपको बता दे की हाल ही में इस कंपनी द्वारा पेश किए गए नए लुक के मॉडल Shotgun 650 को आप देख सकते हैं. इसके अंदर आपको काफी शानदार फीचर्स दिखाई देने वाले है.
Royal Enfield Shotgun 650
Royal Enfield Shotgun 650 आज के समय में लोगों के दिलों में जगह बनाते हुए नजर आ रहा है, जिसमें आपको कई सारे अनोखे फीचर्स के साथ-साथ बेहतर इंजन क्वालिटी भी देखने को मिल रही है।
Royal Enfield Shotgun 650 Specifications
Displacement, | 648 cc |
Engine Type, | 4 Stroke, Air-Oil Cooled, SOHC Engine |
Max Power, | 47.65 PS @ 7250 rpm ; |
Emission Type | BS6 |
ABS | Dual Channel |
Front | BrakeDisc |
Price – | 4.35 Lakh Starting |
Royal Enfield Shotgun 650 ke Features
इसके फीचर्स की बात की जाए तो, इसके अंदर आपको ₹650cc का बेहतरीन जबरदस्त पावरफुल इंजन दिया जा रहा है जो की, 47bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है और इसमें 7250 rpm की पिक जनरेट करने की क्षमता रखता है. इस गाड़ी में ऑफसाइड डाउन टेलीस्कोपिक 4K देखने को मिलता है और ड्यूल स्प्रिंग लोडेड सस्पेंशन की सुविधा भी दी जाती है। इसके साथ ही यह बेहतरीन डिजाइनिंग के साथ इसे काफी खूबसूरती से मार्केट में पेश किया गया है।
Royal Enfield Shotgun 650 Price
इस गाड़ी की कीमत की बात की जाए तो कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार यह मॉडल इस समय सिर्फ इसके 25 यूनिट को ही मार्किट में पेश किया गया है, वही 25 यूनिट के सेल की रेंज 4.35 लाख रुपए रखी गई है।
Cheap Finance Plans
Royal Enfield की गाड़ी को यदि आप खरीदना चाह रहे हैं और आप इसकी ज्यादा प्राइस का भुगतान एक साथ नहीं कर पा रहे हैं तो, आपको बता दे की, कंपनी की तरफ से ग्राहकों के लिए कई तरह के ऑफर से प्रदान किए जाते हैं, जिसके तहत आप इस गाड़ी को EMI के माध्यम से भी ले सकते हैं. आपको इस पर सस्ते फाइनेंस प्लान भी उपलब्ध करवाए गए हैं, जिसकी जानकारी आप अपने नजदीकी डीलर से जाकर ले सकते हैं।