SSC Constable Bharti 2024 : SSC में निकली कांस्टेबल के पदों पर भर्ती, रिक्त है 75,768 पद, जल्द करें आवेदन, देखें पूरी खबर

nikhil singh
8 Min Read

SSC Constable Bharti 2024 : आज के समय में हर कोई युवा चाहता है कि वह सरकारी नौकरी करें और अपने परिवार के साथ अपने देश का नाम रोशन करें। लेकिन सरकारी नौकरी पाने के लिए उसे काफी मेहनत करनी होती है। इसके साथ ही हर समय आने वाली भर्तियों के बारे में पूरी जानकारी रखनी होती हैं। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं तो एक अच्छी खबर आपके लिए आ रही है। आप लोगों ने स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) का नाम तो सुना ही होगा। आपको बता दे कि SSC ने अब कांस्टेबल के खाली पड़े पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन मांगे हैं।

अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो SSC के अंतर्गत कांस्टेबल जीडी के पदों पर निकली हुई भर्ती के तहत आवेदन कर सकते हैं। आज इस आर्टिकल के तहत हम आपको बताने जा रहे हैं कि ऐसे सीन किन पदों पर भर्ती प्रक्रिया निकली है और आवेदन करने की महत्वपूर्ण तारीख कौन सी है? इसके अलावा आपको कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए होंगे और आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए? इन सभी तरह की जानकारी के लिए आपको यह आर्टिकल आखिरी तक पढ़ना होगा।

इन पदों पर निकाली है भर्ती

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि कर्मचारी अनुभाग आयोग (एसएससी) ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र में कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) की 75,768 रिक्तियों की भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इसके तहत आपको सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (एसएसबी), सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ), असम राइफल्स (एआर) में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) और एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) में कांस्टेबल के पदों पर चयनित किया जायेगा।

भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखें

अगर आप SSC में निकली कांस्टेबल जीडी के खाली पदों पर निकली भर्ती में आवेदन करना चाहते है तो आपको बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 दिसंबर 2023 है। इस भर्ती के लिए जिन लोगों ने आवेदन किया है, उनकी कंप्यूटर आधारित परीक्षा जनवरी के महीने में हो सकती है। इसलिए आपको इसकी पूरी तैयारी करनी चाहिए और अच्छे से पढ़ाई कर लेनी चाहिए। ताकि आप अच्छे नंबरों से इस परीक्षा में पास हो सके। आइये आगे जानते है इससे जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी।

SSC Constable Recruitment 2024 Age Limit

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर कोई SSC में निकली कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के आवेदन करना चाहता है तो उसकी उम्र 01.01.2023 तक 18-23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसका मतलब उम्मीदवारों का जन्म सामान्य पाठ्यक्रम के अनुसार 01-01-2000 से पहले और 01-01-2005 के बाद में नहीं होना चाहिए।

इसके साथ ही विभिन्न कैटेगरी के हिसाब से आयु सीमा में छूट भी दी गई है। जातिगत आरक्षण के आधार पर SC और ST वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी गई है। इसके अलावा OBC यानी अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आयु सीमा में 3 साल की छूट दी गई है।

अभूतपूर्व ‘कोविड महामारी’ के कारण, सरकार द्वारा इस भर्ती के लिए एक बार के उपाय के रूप में सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए संबंधित निर्धारित ऊपरी आयु सीमा से परे तीन (03) वर्ष की आयु में छूट देने का निर्णय लिया गया है।

SSC Constable Bharti 2024 Application Fee

SSC में कांस्टेबल जीडी के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को जातिगत श्रेणी के आधार पर आवेदन शुल्क देना होगा और कुछ वर्ग के लोगों को आवेदन शुल्क में छूट भी दी गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार एससी/एसटी/ईएसएम/महिला के लिए आवेदन शुल्क शून्य रखा गया है। जबकि अन्य वर्ग के लोगों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये जमा करने होंगे।

कैसे किया जायेगा चयन

आपको बता दें कि सबसे पहले आवेदकों को इस भर्ती में चयनित होने के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) देनी होगी। इसके बाद में उनके शारीरिक दक्षता प्रमाण(PET) होगा। इसके बाद आवेदकों का शारीरिक मानक परीक्षण किया जायेगा। जो लोग इस चरण तक पहुंच जाएंगे उन्हें चिकित्सा परीक्षा (डीएमई / आरएमई) देनी होगी। अगर ये सभी प्रकार की परीक्षा उम्मीदवार पास कर लेता है तो उसे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जायेगा। इन सभी प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद उनका चयन किया जायेगा।

कितनी मिलेगी सैलरी

कोई भी उम्मीदवार सरकारी नौकरी में चयनित होने से पहले उस नौकरी के बारे में जानना चाहता है और पता करना चाहता है कि उसका चयन होने के बाद उसे कितनी सैलरी दी जाएगी? इसलिए हम आपको इस बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है। इस पद पर आपको 21,700 रुपये – 69,100 रुपये वेतन दिया जाएगा और ग्रेड वेतन वेतन के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

SSC Constable Bharti 2024 Educational Qualification

अगर आप SSC में कांस्टेबल जीडी के पदों पर आवेदन करना चाहते है तो आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं या मैट्रिकुलेशन की परीक्षा पास होना जरूरी है। इसके बाद ही आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। इसके अलावा आपके पास अन्य जरूरी दस्तावेज भी होने चाहिए, जिनमें एड्रेस, पहचान और पात्रता से संबंधित सभी दस्तावेज शामिल है। इन सभी दस्तावेजो के सत्यापन के बाद ही आप आवेदन फॉर्म जमा कर पाएंगे।

कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आपको SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और SSC के आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करना होगा जिसके बाद एक नया टैब खुल जाएगा। इसमें आपको नया यूजर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन का विकल्प आएगा और आपको रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  • रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको अगले चरण में आवेदन करना होगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आवेदन फार्म में अपनी सभी व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानकारी देनी होगी। इसके साथ ही जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे।
  • अब आपको एक बार फिर आवेदन फॉर्म में दर्ज की गई सभी जानकारियों को सही से चेक करना होगा और गलती को सुधारना होगा।
  • अब आपको अपनी श्रेणी के हिसाब से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और फॉर्म को सबमिट करना होगा। अब इस आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *