Summer Vacation 2024 : 1 मई से 30 जून तक है गर्मियों की छुट्टियां, विभाग ने जारी किए आदेश

nikhil singh
2 Min Read

Summer Vacation 2024 : सभी सरकारी और प्राइवेट महाविद्यालय की ग्रीष्मकालीन छुट्टियों की लिस्ट आ चुकी है। अब एक आधुनिक सत्र 202324 के लिए ग्रीष्मकालीन छुट्टियां 1 मई से लेकर 30 जून तक होगी। इससे संबंधित आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। हर किसी विद्यार्थी को गर्मियों की छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार रहता है।

ग्रीष्मकालीन छुट्टियों को लेकर आयुक्त पुखराज सेन के अनुसार राज्य के विभिन्न महाविद्यालय में प्रथम वर्ष से सेमेस्टर प्रणाली को लागू कर दिया गया है। इसलिए अब गर्मियों की छुट्टियों में सेमेस्टर का अभ्यास कार्य, परीक्षा कार्य, वार्षिक परीक्षा कार्य एवं आगामी अकादमिक सत्र के प्रवेश कार्य आदि के लिए प्राचार्य द्वारा जरूरत के अनुसार संकाय सदस्यों को ग्रीष्मावकाश के लिए रोका जा सकता है।

जैसा कि आप सभी को पता है कि इस समय लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आचार संहिता लगी हुई है और इसलिए संकाय सदस्य को ग्रीष्मकालीन अवकाश का इस्तेमाल करने के लिए पहले प्राचार्य से अनुमति लेना जरूरी है। इसके साथ ही गर्मियों की छुट्टियों के दौरान मुख्यालय छोड़कर जाने के लिए प्राचार्य से अनुमति लेने के साथ ही संबंधित निर्वाचन विभाग से भी मंजूरी लेनी होगी।

इसके अलावा अगर गर्मियों की छुट्टियों में सरकारी महाविद्यालय में किसी कार्य के लिए संकाय सदस्य को रोका जा रहा है तो उनके कार्य सहित संपूर्ण जानकारी आयुक्तलय, कॉलेज शिक्षा को भेजनी होगी। इसके साथ ही इसके लिए मिलने वाले भत्ते की मंजूरी भी इन्ही के कहने पर दी जाएगी।

1 मई से 30 जून तक छुट्टियां

इसके साथ ही अब राज्य के सभी प्राइवेट और सरकारी महाविद्यालय की ग्रीष्मकालीन छुट्टियां 1 मई से लेकर 30 जून तक घोषित कर दी गई है। अगले 2 महीने तक छुट्टियों की बात सुनकर छात्रों में खुशी की लहर दौड़ होती है और वह मौज-मस्ती के लिए तैयार हो रहे हैं। 1 मई से लेकर 30 जून तक महाविद्यालय की छुट्टियां राजस्थान सरकार द्वारा जारी की गई है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *