मार्केट में धमाल मचाने आई Tata Punch Ev, जानिए रेंज से लेकर बुकिंग प्रोसेस तक कंप्लीट डिटेल

nikhil singh
4 Min Read

Tata Punch Ev : टाटा हमेशा आम आदमी के लिये ऐसी कार लाती है जिसका फायदा उंन्हे हो । जैसे कि पहले टाटा की तरफ से नैनो को लांच किया गया था। इसी क्रम को जारी रखते हुये टाटा मोटर्स ने अपने नयी कार Tata Punch को लांच कर दिया है। आपकी जानकारी के लिये बता दे कि टाटा पंच को पहले भी टाटा मोटर्स ने लांच किया था लेकिन वो पेट्रोल कार थी लेकिन अब टाटा ने इसे दोबारा लांच किया है जिसमे टाटा मोटर्स ने इसकी पूरी चेसिस को बदल दिया है और इसे पेट्रोल की जगह EV गाड़ी बना दिया है।

आपकी जानकारी के लिये बता दे कि टाटा मोटर्स ने इस बार बहुत बड़ा निर्णय लिया है जिससे देख लेने के बाद हर कोई हैरान है। दरअसल टाटा मोटर्स कभी भी चेसिस में बदलाव नहीं करता था। लेकिन इस बार उसने आम आदमी की बातों को ध्यान पर रखते हुये Tata Punch Ev की चेसिस को बदल कर पूरा नया लुक दे दिया है।

टाटा मोटर्स के इस बदलाव को करने की मुख्य वजह शायद टाटा पंच को इलेक्ट्रिक कार में बदलने के कारण किया गया है। टाटा मोटर्स ने टाटा पंच पर जो चेसिस लागये है वो कोई आम चेसिस नहीं है बल्कि उससे activ,ev कहा जाता है। ऐसी चेसिस का उपयोग सिर्फ एडवांस कनेक्टेड टेक इंटलिजेंट इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिये किया जाता है।

टाटा कंपनी के द्वारा टाटा पंच के लिये बनाये गये इस नये चेसिस की हर कोई तारीफ कर रहा है। इसकी बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुये टाटा मोटर्स ने इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी है। ऐसा माना भी जा रहा है कि आने वाले समय मे टाटा पंच बिक्री के कई रिकॉर्ड तोड़ने वाला है। इस आर्टिकल में हम आपको Tata Punch Ev के पावर ट्रैन और फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी देंगे। इसलिए अंत तक जरूर इस आर्टिकल को पढियेगा।

टाटा मोटर्स की तरफ से इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिये उठाया गया ये पहला कदम है। इस कदम के कारण टाटा मोटर्स की काफी चर्चा भी हो रही है। इसका कारण है टाटा मोटर्स का activ,ev को एडवांस पुरे ईवी आर्किटेक्चर बनाना है। टाटा मोटर्स के द्वारा उठाया गया है ये ऐसा कदम है जो कि भविष्य में टाटा मोटर्स की आने ईवी गाड़ियों पर भी लागू होगा।

Tata Punch Ev की बुकिंग शुरू

आपकी जानकारी के लिये बता दे कि टाटा मोटर्स के द्वारा टाटा पंच की बुकिंग 4 जनवरी 2024 को शुरू कर दी गयी है। टाटा पंच के बुकिंग के लिये आपको अपने नज़दीकी टाटा मोटर्स के शोरूम में जाना होगा। वहां जाकर 21000 रुपये जमाकर आप टोकन ले लिजीये। वही अगर टाटा मोटर्स आपके घर से ज़्यादा दूर है तो आप टाटा मोटर्स के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप भी टाटा पंच की बुकिंग कर सकते है।

Tata acti. ev में है Power ट्रेन फ़ीचर –

टाटा मोटर्स ने अपने सभी नयी व्हीकल में tata acti.ev में आपको 1 चार्जिंग में 300 से 600 किलोमीटर ऑप्टिमाइजेड है। इसमें आपको फ़ास्ट charging का फ़ीचर देखने को मिल जाता है जिसमे अगर आप कार चार्जिंग में लगाये तो 10 मिनट में कार 100 किलोमीटर के लिये चार्ज हो जाती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *