19 जनवरी के दिन कार मार्केट में एक बड़ा धमाका होने वाला है, क्योंकि Rolls Royce कंपनी अपनी पहली Spectre EV को लॉन्च करने वाली है, आपको बता दे, कि पहले यूनिट की डिलीवरी दिसंबर 2023 में ही शुरू कर दी गई थी। Rolls Royce का भारतीय बाजार में काफी अधिक डिमांड है और जब यह अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करेगी, तो उसको खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ सकती है।तो आइए अब Rolls Royce कंपनी के फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Rolls Royce Car Features in Hindi
Features– Rolls Royce कार में स्प्लिट हैंड लैंप डिजाइन, सिग्नेचर पैंथियन ग्रिल, एलईडी लाइटिंग दिया गया है इसके अलावा इसमें 23 इंच का एलॉय व्हील वर्टिकल एलईडी टेड लाइट जैसे बहुत सारे एलिमेंट देखने को मिलते हैं। इस कार को एल्युमिनियम प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, जिसे आर्किटेक्चर ऑफ लग्जरी का नाम दिया गया है, वही कार में फूल इंस्ट्रूमेंट डिजिटल क्लस्टर, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है।
Battery – इस कार में 102 किलोवाट का लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है और यह 430 किलोवाट का पावर जेनरेट कर सकती है, वही कार की क्षमता 900 NM तक टॉर्क जनरेट करने की है। कंपनी ने दावा किया है, कि कार मात्र 4.4 सेकंड के अंदर 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है और यदि वास्तव में ऐसा होता है, तो इस कार को चलाने का एक अलग ही अनुभव होगा।
कार के डिजिटल मॉडल में डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिलने वाला है तथा इसमें बड़ा फ्रंट गिल भी दिया जा रहा है, जो इस कंपनी की अन्य कार की अपेक्षा काफी बड़ा होगा। इस कार को यदि आप एक बार फुल चार्ज करते हैं, तो यह आपको 520 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है, जिससे लंबी दूरी तय करने वालों लोगों को मदद मिलेगी।
Rolls Royce Car Price in Hindi
मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा बताया जा रहा है, कि Rolls Royce Spectre EV कार की कीमत 7 से 9 लाख रुपए एक्स शोरूम पर हो सकती है, वैसे तो यह कार काफी बड़ी है तथा इसके फीचर्स भी काफी अद्भुत है, अब यह देखने वाली बात होगी, कि इसकी वास्तविक कीमत कितनी होगी।