Top 5 SUVs Launch In 2024 : पहले ही महीने में लॉन्च होने वाली है ये 5 SUVs, देखे पूरी लिस्ट

nikhil singh
4 Min Read

Top 5 SUVs Launch In 2024 : 2023 खत्म हो गया है और 2024 कि शुरुआत हो चुकी है। नये साल में लोग नयी चीजों का इंतज़ार करते है। ठीक इसी बात को ध्यान में रखते हुये साल 2024 का पहला महीना खास होने वाला है। जी हां आपकी जानकारी के लिये बता दे जनवरी महीने महिंद्रा से लेकर मर्सिडीज तक अपनी गाडियों को मार्केट में उतारने की तैयारी लगभग कर चुकी है। ऐसा माना जा रहा है कि ये सभी गाड़ी जो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे है ये सब आपको जनवरी में देखने को मिल जायेगी।

मर्सिडीज – बेंज जीएलएस फेसलिफ्ट ( लॉन्च डेट- 8 जनवरी , 2024 )

मर्सिडीज जनवरी माह में अपनी बेंज जीएलएस फेसलिफ्ट को लांच करने की पूरी तैयारी कर चुकी है। मर्सिडीज के द्वारा अपनी इस नयी कार में कईनये बड़े अपडेट लेकर आयी है। कंपनी ने इसमें नया बंपर लगया है। इसमें आपको 360 डिग्री स्लो घूमने वाला कैमरा देखने को मिल जाता है । पावर ट्रैन 9 गियर गियरबॉक्स और 4 मैटिक AWD सिस्टम भी आपको मिल जाता है। ऐसी संभावना है कि ये डीजल औए पेट्रोल दोनो ही में आपको मिल सकती है।

Hyundai Creta Facelift

हुंडई क्रेटा का जलवा हमेशा बरकरार रहा है। हर कोई आज के समय हुंडई क्रेटा लेने का इक्छुक है । इसी बात को ध्यान में रखते हुये हुंडई ने क्रेटा का एक नया वैरियंट मार्किट लाने के लिये रेडी है। इस बार हुंडई ने इसमें काफी कुछ बदलाव कर दिया है। हुंडई ने नयी क्रेटा में एक्सटीरिया और इंटीरियर में काफी नये अपडेट किये है जिस वजह से ये अब पहले से काफी आकर्षक हो चुकी है। अगर हम इंटीरियर की बात करे तो इसमें आपको एडीएएस के साथ 360- डिग्री कैमरा और अपडेटेड 10.25 – इंच इंफोटेनमेंट को जोड़ा गया है। पावरट्रेन के मामले में हुंडई 160hp , 1.5 – लीटर टर्बो – पेट्रोल का नया विकल्प शामिल रही है , जिसे बंद किए गए 1.4 – टर्बो की जगह दिया जा रहा है।

Kia Sonet Facelift

किआ सिनोट को कंपनी ने 19 दिसम्बर को ही लांच कर दिया था और इसकी बुकिंग 20 दिसम्बर से शुरू कर दी थी । ये फिलहाल तीन ही वैरियंट में उपलब्ध है जो मैन्युअल , आईएटी और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। कंपनी ने किआ सिनोट में लेवल 1 एडीएएस को ऐड किया है और बेसिक फ़ीचर को अपडेट किया है। ऐसा माना जा रहा है कि किआ सिनोट की कीमत पहले से ज्यादा होगी।

Mahindra Xuv300 Facelift

अगर हम बात महिंद्रा की करे तो इनका XUV में अलग ही स्थान है । शायद ही कोई ऐसा शख्स हो जिसे महिंद्रा की XUV कार पसंद ना हो। महिंद्रा ने इस बात को ध्यान पर रखते हुये अपनी महिंद्रा नयी महिंद्रा XUV 300 लांच करने जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि इसमें आपको पेनोरामिक सनरूफ देखने को मिल जायेगा। इसके आपको एक नया फ्रंट एंड और रियर एंड मिलेगा डिज़ाइन मिलेगा।

Mahindra Xuv400 Facelift

महिंद्रा XUV 300 के साथ – साथ XUV 400 को भी जनवरी के अंत तक मे लांच करने के विचार में है। कंपनी ने इसमें कुछ ज़्यादा बदलाव नहीं किया है । हालाकि इसमें आपको एंड्रॉइड और एप्पल की वायरलेस कनेक्टिविटी देखने को मिलने वाली है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *