फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हुए MG Comet EV 2024 के दो नए वेरिएंट, जाने कितनी है कीमत

nikhil singh
3 Min Read

MG Comet EV 2024 : अगर आप एक इलेक्ट्रिक कार लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको बता दें हाल ही में एमजी मोटर इंडिया द्वारा अपनी छोटी इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV 2024 को फास्ट चार्जिंग विकल्प के साथ पेश किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कंपनी द्वारा इस EV के वेरिएंट में बदलाव करते हुए दो नए वेरिएंट पेश किए गए हैं, जिनमें आपको कुछ नए फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। इससे पहले Comet EV तीन वेरिएंट्स पेस, प्ले और प्लश में आया करती थी।

आपको बात दें MG Comet EV 2024 के इन 3 वेरिएंट्स को कंपनी ने अब एग्जीक्यूटिव, एक्साइट और एक्सक्लूसिव से बदल दिया है। कंपनी की तरफ से दो नए वेरिएंट एक्साइट और एक्सक्लूसिव में अब फास्ट-चार्जिंग का विकल्प दिया जा रहा है। आपको बता दें एक्सक्लूसिव वेरिएंट प्लश ट्रिम की तुलना में 20,000 रुपये महंगा मिलने वाला है, जबकि एक्जीक्यूटिव (पेस) और एक्साइट (प्ले) की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

MG Comet EV 2024 प्राइस डिटेल

अगर बात करें कीमत की तो MG Comet EV 2024 के बेस वेरिएंट एग्जीक्यूटिव ट्रिम की कीमत 6.99 लाख रुपये, एक्साइट ट्रिम की कीमत बिना फ़ास्ट चार्जिंग के 7.88 लाख रुपये और फास्ट चार्जिंग के साथ 8.24 लाख रुपये है। वहीं इसके टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट एक्सक्लूसिव की कीमत बिना फ़ास्ट चार्जिंग के 8.78 लाख रुपये और फास्ट चार्जिंग के साथ 9.14 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। आपको बता दें Comet के Fast Charging वेरिएंट के साथ 7.4 kW AC चार्जर मिलता है, लेकिन अभी इसके चार्जिंग टाइम को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है।

MG Comet EV 2024 Specs And Features

बात करें फीचर्स की तो एक्साइट और एक्सक्लूसिव फास्ट चार्जिंग वेरिएंट्स में आपको रियर डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ESC, पावर फोल्डेबल ओआरवीएम, टर्न इंडिकेटर इंटीग्रेटेड डीआरएल के साथ क्रीप मोड जैसे एक्स्ट्रा फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा आपको इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 10.25-इंच ट्विन स्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो एंड ऐप्पल कारप्ले, 3 यूएसबी पोर्ट, कनेक्टेड कार तकनीक, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, ABS, EBD, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रिवर्स कैमरा और सेंसर के साथ ड्यूल फ्रंट एयरबैग मिल जाते हैं।

अगर बात करें MG Comet EV 2024 की बैटरी और पावरट्रेन के बारे में, तो आपको बता दें इसमें 17.3 kWh का बैटरी पैक दिया जाता है। यह एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जुड़ा हुआ है, जो 42 hp की पावर और 110Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इतना ही नहीं बैटरी को पानी और धूल से बचाने के लिए IP67 की रेटिंग भी मिलती है। MG Comet EV में आपको 230 किमी की ARAI-प्रमाणित रेंज देखने को मिल जाती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *